जानिए नगर पालिका टनकपुर बोर्ड बैठक में कौन कौन से प्रस्ताव हुए पारित,बैठक में किसका किया गया सम्मान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत) –टनकपुर नगर पालिका में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया।नगर पालिका अध्यक्ष एडवोकेट विपिन कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में एक दर्जन के करीब प्रस्तावों में मुहर लगी।जिसमे मुख्य तह नगरपालिका परिषद टनकपुर में कूड़ा निस्तारण के लिए एक छोटा हाथी, बोतल क्रश मशीन व एक थ्रेडर खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबद्ध में ली समीक्षा बैठक,सीएम ने पूर्णागिरी मेले में मुंडन हेतु जिला पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क को कम लिए जाने के दिए निर्देश

पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सबसे पहले शासन द्वारा नामित सभासदों कलावती कापड़ी और केदार दत्त जोशी के पहली बार बोर्ड बैठक में शामिल होने पर स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। इसके बाद हुई बोर्ड की बैठक में जनहित के एक दर्जन प्रस्ताव पारित किए गए। शासन से प्राप्त टाईड फंड से वॉटर हार्बेस्टिंग व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से कूड़ा निस्तारण के लिए एक छोटा हाथी खरीदने, एक बोतल क्रश मशीन व एक थ्रेसर खरीदने के प्रस्ताव पास किए गए। इसके अलावा नगर के एक हाईटेक शौचालय व मूत्रालय बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। बैठक में गृह कर सर्वे, मलिन बस्ती सर्वे व परिवार रजिस्टर सर्वे कराने का प्रस्ताव भी पास किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में आयोजित हुई एनसीसी एयर विंग जूनियर डिवीजन भर्ती,उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने किया भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग

बोर्ड बैठक में सभासद योगेश पांडे, अमित भट्ट, कपिल उप्रेती, रईस अहमद,हसीब अहमद किशोर हर्बोला,तुलसी कुंवर नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक बसंतराज चंद, अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, लेखाकार विनोद बिष्ट, कनिष्ठ सहायक कैलाश पटवाल, अनुराधा यादव आदि मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles