ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंडीसौड़ के कोटि गाड के पास एक वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों के मौत की खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सुभाष बड़ौनी

टिहरी(उत्तराखंड)- टिहरी जिले की कंडी सौड़ तहसील से दुखद खबर सामने आई है, जहां ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में कोटी गाड़ के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया, बताया जा रहा है कि वाहन दुर्घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है।

घटना बुधवार को साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना से पहले वाहन में आग लगी थी, वाहन में आग लगने के बाद ही वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। प्रत्यक्षयदर्शियों का कहना है कि आग में झुलसने से सभी यात्रियों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री हनुमान जन्मोत्सव पर चकरपुर हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रसाद वितरण कर भजन कीर्तन में झूमे सैकड़ो हनुमान भक्त

वाहन में आग क्यों लगी इसका अभी पता नहीं लग पाया है, वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या यूके10ए-0564 उत्तराखंड का ही था, मौके पर पहुचे तहसीलदार किशन सिंह महंत का कहना है कि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उनके परिचितों से संपर्क किया जा रहा है, वाहन उत्तरकाशी से चम्बा की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है कि वाहन में पश्चिमी बंगाल के यात्री थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: एमेच्योर किक बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर डायनेस्टी के महक,रोहित व दीपक उत्तराखंड टीम में हुए चयनित,तीनो खिलाड़ी गोवा में मई माह में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles