रोडवेज बस और बाइक की जबरदस्त भिडंत,बाइक सवार की हुई मौत,मृतक खटीमा के फुलैया ग्राम का था निवासी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा में दुर्घटनाओं का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 2 दिन पहले जहां खटीमा की यूपी सीमा पर कैंटर की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गई थी। वहीं अब खटीमा के सितारगंज रोड स्थित सड़ासड़िया इलाके में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत का मामला सामने आया है।

पूरे मामले के अनुसार रविवार की देर रात खटीमा के ग्राम फुलैया
निवासी बलविंदर सिंह उम्र 55 अपने घर से किसी काम के लिए झनकट अपनी प्लेटिना बाइक से निकला था। घर लौटते समय सड़ा सड़िया के पास नानकमत्ता से आ रही रोडवेज बस ने बाइक सवार बलविंदर सिंह उर्फ बिल्लू को टक्कर मार दी ,जिससे वह सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक को तेज रफ्तार रोडवेज ने जहां पीछे से टक्कर मारी और टक्कर मार बस चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो की सूचना पर
मौके पर पहुंचे परिजन अपनी कार संख्या uko6 AS 0040 से उप चिकित्सालय ले आए। अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर अकलीम ने बलविंदर सिंह को देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।

चिकित्सक अकलीम द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है। वही मृतक के परिजन में पत्नी रजवंत कौर,पुत्र मंदीप सिंह,जगनदीप सिंह का रो रो कर बुरा हाल है।फिलहाल खटीमा क्षेत्र की सड़कों पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में सड़को के लाल होने का क्रम जारी है।जो की बेहद ही चिंता का भी विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के शानदार प्रदर्शन उपरांत मुख्यमंत्री धामी ने 39वें राष्ट्रीय खेलों के लिए अभी से तैयारी शुरू करने के दिए निर्देश,उत्तराखंड में शानदार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल खेल प्रतिभा निखारने में हो - मुख्यमंत्री
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक: खटीमा में मोबाइल दिखाने के बहाने एक किशोर ने चार साल की मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म,पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ खटीमा कोतवाली पुलिस ने पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles