खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी के छात्र रोहित ने सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता रजत पदक,छात्र रोहित सिंह का चयन आगामी नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा के छात्र रोहित सिंह ने दिनाँक 10 से 15 सितम्बर 2024 को देहरादून में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के अंडर -19 आयु वर्ग में रजत पदक प्राप्त जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

कार्यक्रम में महेश नेगी अध्यक्ष उत्तराखंड ओलंपिक संघ,कैप्टन पदम भूषण मल्ल – एशियन गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सिंग एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित मनीष अग्रवाल जॉइंट सेक्रेटरी रीजनल सीबीएसई देहरादून उपस्थित रहे।
छात्र रोहित सिंह का चयन आगामी नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने रोहित व विद्यालय के कराटे प्रशिक्षक विजय रावत को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि बॉक्सिंग देश का उभरता हुआ खेल है,इसे नियमित रूप से दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते हुए खेलों में गिना जाता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आपका कोई सपना है, तो कभी भी उसके मार्ग को छोड़ना नहीं चाहिए,अंत तक उसका पीछा करना आवश्यक है। खुद को अपना प्रतिस्पर्धी बनाएं और निरन्तर स्वयं को कल से बेहतर बनने का प्रयास करें, ऐसा करने से आपको अवश्य सफलता मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, अशोक जोशी, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, दिगंबर भट्ट, दया किशन पंत, श्रीमती लिंसी त्यागी , श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती ऊषा भट्ट, भरत बिष्ट, गोविंद सिंह, कमल इकराल,परविंदर खाती, मनीष कुंवर आदि ने पदक विजेता समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles