वीडियो की झूठी शिकायत करने पर लामबंद हुए ग्रामीण जनप्रतिनिधि।
आपात बैठक कर चंपावत में प्रभारी डीएम को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- बाराकोट ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी के सी जोशी को साजिश के तहत बदनाम करने के प्रयास से यहां के ग्रामीण जनप्रतिनिधि लामबंद हो गए हैं तथा उन्होंने आपात बैठक कर वीडियो को एक ईमानदार व काम करने वाला अधिकारी बताते हुए उनके पक्ष में खड़े हो गए हैं। ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में जनप्रतिनिधियों का कहना था कि एक पूर्व जनप्रतिनिधि द्वारा लोगों को धोखे में रखकर उनसे हस्ताक्षर करा कर अपने मंसूबे पूरे करने के लिए वीडीओ को बदनाम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

बैठक में सभी ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने वीडियो के पक्ष में अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार के कृत्यों से काम करने वाले अधिकारियों का मनोबल कमजोर होता है, जिसका सीधा असर ग्रामीण विकास पर पड़ता है। बाद में जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत वर्मा से मिला तथा उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र,स्टाल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवाओं ने पहुंच किया अवलोकन

जनप्रतिनिधियों का यह भी कहना था कि इस पिछड़े विकासखंड में पहले तो अधिकारी आने से ही कतराते हैं। जो आते हैं, उन्हें साजिश के तहत अपमानित किया जाता है, इससे विकास की धारा प्रभावित होने के साथ अधिकारियों का मनोबल भी कमजोर होता है। ज्ञापन देने में उप प्रमुख एन बी बगौली, राजू अधिकारी, निर्मल नाथ, दरबान सिंह, रणजीत बोहरा, राजेश बोहरा, दीपक भण्डारी आदि लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सीएम आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगो ने भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles