खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल का जलवा बरकरार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से नवाजा सरकार ने फिर एक बार, शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार सम्मान-2025 प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता का डायनेस्टी ने एक बार फिर मनवाया लोहा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

राज्य सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को मिलता है यह पुरुस्कार

खटीमा(उत्तराखंड) – डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल को फिर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार सम्मान-2025 से राज्य सरकार ने नवाजा है।इस पुरुस्कार के साथ पांच लाख की पुरुस्कार राशि भी विद्यालय को प्राप्त हुई है।स्कूल के प्रबंधन निदेशक धीरेंद्र भट्ट ने प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालयों को दिए जाने वाले इस पुरस्कार को सीएम धामी के कर कमलों से प्राप्त किया है।

हम आपको बता दे की सीमांत क्षेत्र खटीमा के उत्कृष्ट विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा को लगातार कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आज 25 सितम्बर को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल, निदेशक शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण श्रीमती वंदना गर्बयाल की गरिमामई उपस्थिति में विद्यालय को शैक्षिक सत्र 2024-25 उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: शिक्षक रवि बगोटी ने अपने खून से लिख डाला प्रधानमंत्री मोदी को पत्र,शिक्षको की पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों के पूर्ण ना होने के दर्द को अपने पत्र के माध्यम से पीएम मोदी को पत्र भेज किया बयां,उत्तराखंड के शिक्षको की सुध लेने की लगाई गुहार,

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परीक्षाफल हेतु विद्यालय को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
विद्यालय कई वर्षों से यह पुरस्कार प्राप्त करता आ रहा है,वर्ष 2019 में विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परीक्षाफल देने पर मुख्यमंत्री ट्रॉफी व ₹500000 की धनराशि प्रदान की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा प्रकरण की जांच एसआईटी करेगी - मुख्य सचिव,हाईकोर्ट के रिटायर जज करेंगे एसआईटी जांच की निगरानी

पुरस्कार सम्मान प्राप्त करने के पश्चात विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने बताया कि पूरे राज्य से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को यह पुरस्कार प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि विद्यालय गत कई वर्षों से इस पुरस्कार को प्राप्त कर रहा है। यह विद्यालय व समस्त क्षेत्र वासियों के लिए गर्व का क्षण है।इस उपलब्धि पर उन्होंने संपूर्ण अभिभावकों, विद्यार्थियों व विद्यालय के शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग व प्रयास से विद्यालय को यह अविस्मरणीय क्षण प्राप्त हुआ है। आशा करते हैं भविष्य में भी विद्यालय ऐसे नए आयाम स्थापित करता रहेगा।
विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, मनीष ठाकुर सुरेंद्र रावत, अशोक जोशी,श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती ऊषा भट्ट,श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी, रमेश जोशी, प्रमोद कुमार तलनिया, विजय कुमार, पूरन पांडेय, श्रीमती बबीता गहतोड़ी, गिरीश जोशी व समस्त विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर समस्त अभिभावकों, विद्यालय परिवार के शिक्षकों व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक में छाए रहे बिजली, पेयजल, सड़क सहित विभिन्न ज्वलंत मुद्दे,गांव की सरकार के विकास के पथ पर दौड़ने की कवायद हुई शुरू,जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या रहे मुख्य अतिथि
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles