दुखद खबर: पिथौरागढ़ जिले में हुआ बड़ा हादसा,पांच किशोरों की गई एक साथ जान,मचा हड़कंप,जानिए किस इलाके की है घटना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पिथौरागढ़-(उत्तराखण्ड)-: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद से बड़ी खबर आ रही है। जनपद के शेराघाट में नदी में नहाने गए पांच किशोरों की मौत हो गई है। जिससे पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। पांचों किशोरों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार की सुबह पिथौरागढ़ जनपद के सेराघाट में पांच युवक नदी में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान वह डूब गए। काफी देर तक बाहर नहीं निकले अन्य युवकों ने नदी में उनकी ढूंढ खोज की। बमुश्किल पांचों युवकों को नदी से बाहर निकाला गया । लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अभी युवकों की पहचान नहीं हो गई है। सभी किशोर गणाई गंगोली क्षेत्र के सिमाली, पूना अैर धौलियाइर गांव के बताये जा रहे है। बालकों की मौत के बाद मौके पर पुलिस के साथ ही भारी भीड़ एकत्र हो चुकी है। घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।

नदी में डूबे पांचों किशोरों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेराघाट पहुंचाया गया है। गणाई गंगोली की विधायक मीना गंगोला मौके पर पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि पांचों किशोर एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गणाई गंगोली के कूणां व सिमली गांव से सेराघाट गए थे। विवाह समारोह में उनके परिजनों को वर व वधू दोनों पक्षों से निमंत्रण था। पांचों किशोर दो तीन पहले सेराघााट चले गए थे जहां महिला संगीत आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। आज बारात गणाई गंगोली पहुंचनी थी। इससे पहले पांचों दोस्तों ने नदी में नहाने की योजना बनाई लेकिन वे नदी की गहराई को भांप नहीं सके और उसमें डूब गए।

यह भी पढ़ें 👉  बद्रीनाथ धाम का ही लघु रूप है महर पिनाना का सकल धाम,वैशाख पूर्णिमा को खुलते हैं कपाट, मंदिर में नहीं दी जाती है कोई बली


नदी में डूब कर मरे किशोरों में कूंणा गांव निवासी 15 वर्षीय रविंद्र कुमार, 15 वर्षीय साहिल कुमार,16 वर्षीय राहुल कुमार, 16 वर्षीय पीयूष कुमार और सिमाली गांव निवासी 17 वर्षीय मोहित कुमार शामिल हैं। बच्चों की मौत की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। विधायक मीना गंगोला भी मौके पर हैं। उन्होंने बताया कि हादसा बहुत ही दर्दनाक है। मृतक बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। सभी क्षेत्रवासी मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles