दुखद खबर: चंपावत महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की चल्थी क्षेत्र में नदी में डूबने से हुई मौत, कार से हल्द्वानी से चंपावत लौट रहा था मृतक,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता चम्पावत।

चंपावत(उत्तराखंड)- चल्थी नदी में डूबने से चम्पावत के एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। युवक ग्राम मुड़ियानी का रहने वाला था। वह अपनी कार से हल्द्वानी से चम्पावत लौट रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक राजकीय महाविद्यालय चम्पावत में छात्र संघ का अध्यक्ष रह चुका है।

जानकारी के अनुसार चम्पावत क्षेत्र के ग्राम मुड़ियानी का रहने वाला निर्मल सिंह मेहरा पुत्र दीवान सिंह मेहरा निवासी मुड़ियानी उम्र 37 वर्ष शनिवार को अपनी कार यूके04एएफ/9495 से पत्नी के साथ हल्द्वानी से चम्पावत जा रहा था। बताया गया है कि वह चल्थी में रुका और गर्मी के चलते हाथ मुंह धोने नदी के किनारे पर गया। इस दौरान वह अचानक नदी में गिर गया। पत्नी के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने उसे नदी से निकाला और एंबुलेंस 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां डॉ.आफताब आलम ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सशस्त्र सीमा बल ने पशु तस्करी रोकने में हासिल की बड़ी सफलता, गड़ीगोठ चेकपोस्ट पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही,पशु तस्करी का प्रयास विफल

सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।बताया जा रहा है कि निर्मल के साथ उसके दोस्त का भी परिवार था। उसने बताया है कि निर्मल ने चल्थी नदी में नहाने की बात की। इसके बाद वह लोग रुक गए। नहाने के लिए निर्मल ने नदी के तालाब में छलांग लगाई, लेकिन वह काफी देर तक बाहर ही नहीं आया। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles