दुखद खबर: खटीमा में कार की टक्कर से बाइक सवार शिक्षिका की मौत हुई मौत, वही मृतका के पति गंभीर रूप से हुए घायल,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती करा, शिक्षिका के शव का कराया पोस्टमार्टम,मृतक शिक्षिका के परिजनों में मचा कोहराम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- शनिवार को खटीमा में एक दुखद घटना सामने आई,जब बाइक सवार दंपति को कार द्वारा पीछे से टक्कर मार दी गई।दुर्घटना में शिक्षिका की मौत हो गई।खटीमा में शनिवार को उस वक्त दुखद घटना सामने आई जब बाइक सवार दंपत्ति को एक कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार शिक्षिका कि जहां दर्दनाक मौत हो गई, वहीं मृतक शिक्षिका के पति भी गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हे इलाज हेतु उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद

जबकि पुलिस ने मृतक शिक्षिका के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को उपजिला चिकित्सालय भेजा।प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को राजीव नगर त्रिदेव कालौनी निवासी चमनलाल चौधरी(66) बाइक से अपनी शिक्षिका पत्नी विद्या चौधरी(60) को पीलीभीत रोड़ स्थित बीआरसी में उच्च माध्यमिक विद्यालय छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान मेलाघाट रोड़ आरएलडी स्कूल के सामने एक कार ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना झनकईया थाना पुलिस को दी और घायलो को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पेशावर कांड के वीर नायक चन्द्र सिंह गढ़वाली का किया भावपूर्ण स्मरण,देश की आजादी में पेशावर कांड की घटना स्वर्णिम अक्षरों में है अंकित - मुख्यमंत्री

जहां चिकित्सकों ने शिक्षिका विद्या चौधरी को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया और घायल घायल चमनलाल का इलाज शुरू कर दिया।
इधर अस्पताल पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर शव मृतक शिक्षिका के परिजनो को सौंप दिया।

शिक्षिका की मौत की सूचना मिलते ही स्कूल में अवकाश घोषित कर शिक्षक उप जिला चिकित्सालय पहुंचे।
जानकारी के अनुसार मृतका दिसम्बर माह में शिक्षिका पद से सेवानिवृत्त हो गई थी, लेकिन उन्हें विभाग द्वारा सेवा विस्तार दिया गया था। घायल चमनलाल विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त हो गये थे। इनके एक पुत्र व दो पुत्रियां है। बड़ी पुत्री जूही का विवाह बैंगलूर में हुआ है। पुत्र मोहित चौधरी फ्रांस में पीएचड़ी कर रहा है, वह अविवाहित है। छोटी पुत्री कोमल भी एमबीए की पढ़ाई कर चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही पुत्र मोहित फ्रांस से व पुत्री जूही बैंगलूर से रवाना हो चुके है। चमन लाल मूल रूप से गंगोलीघाट, द्वाराहाट अल्मोड़ा के रहने वाले है।फिलहाल शिक्षिका की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना,अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles