दुखद खबर: 19 वर्षीय युवक की सरयू नदी में डूबने से हुई मौत, क्षेत्र में छाई शोक की लहर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी संवाददाता लोहाघाट।

Advertisement

लोहाघाट(उत्तराखंड)- गुमदेश के जाख गांव का 19 वर्षीय सचिन बिष्ट सरयू नदी की तेज धारा में बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। सचिन अपने चार अन्य साथियों के साथ सरयू नदी में नहाने गया था। वह तैरना भी नहीं जानता था। जब उसके सभी साथी नदी में उतरे तो अन्य साथी तो बाहर आ गए लेकिन सचिन नदी में छटपटाते रहा तथा तेज धारा में बह गया।

यह भी पढ़ें 👉  हिट एंड रन मामले में चंपावत पुलिस को मिली सफलता, एसआई ललित पांडे ने 40 सीसीटीवी के अवलोकन उपरांत आरोपी कार चालक को किया चिन्हित,वैधानिक कार्यवाही के नोटिस किया तामिल

उसके साथियों द्वारा चीखने चिल्लाने पर एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने सचिन को बाहर निकालकर तत्काल लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय मैं दाखिल कराया जहां डॉक्टर प्रिया नगरकोटी ने जांच उपरांत सचिन को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की शंका को मिटाने के लिए उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। सचिन का दो रोज पूर्व ही यज्ञोपवीत संस्कार हुआ था। तथा उसने एसएससी की लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली थी। वह मदन सिंह बिष्ट के दो बेटों में सबसे छोटा एवं होनहार था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूड़की में भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,भूमि पूजन कार्यक्रम में आला भाजपा नेताओं ने सीएम के साथ की शिरकत

सचिन के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने मदन सिंह के परिवार में हुए इस वज्रपात पर शोक संवेदना व्यक्त कर परिजनों को सांत्वना दी। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक व वरिष्ट भाजपा नेता गोविंद सामंत ने भी परिजनों को सांत्वना देते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *