दुखद खबर: भारी बरसात के चलते मकान हुआ जमींदोज, पति पत्नी की मकान के मलवे में दबने से मौत,एक अन्य घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

काशीपुर(उधम सिंह नगर)- काशीपुर का कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरवाला में देर रात बारिश के चलते मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें दबने से पति पत्नी की मौत हो गई जबकि उनकी नातिन गंभीर रूप से घायल हो गयी। गंभीर रूप से घायल नातिन को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हम आपको बताते चलें कि काशीपुर में देर रात से ही लगातार भारी बरसात जारी है। भारी बारिश के चलते कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरवाला में एक मकान की दीवार अचानक ढह गई, जिसके चलते मकान का लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया। इसके चलते 5 परिवारों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है तो वही मकान के अंदर रहने वाले 65 वर्षीय नसीर पुत्र बजीर शाह और उनकी 64 वर्षीय पत्नी मोहम्मदी की मौके पर ही दबने से मौत हो गई। इस दौरान उनकी 18 वर्षीय नवासी मन्तशा पुत्री स्वर्गीय जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

तेज आवाज के साथ मकान गिरने से जहां गांव में हड़कंप मच गया, वही घटनास्थल पर लोग एकत्रित हो गए। आनन-फानन में एंबुलेंस और पुलिस प्रशासन की टीम को ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई। राहत एवं बचाव कार्य टीम के पहुंचने से पहले ही शुरू कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही काशीपुर के तहसीलदार यूसुफ अली रात्रि में ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दंपत्ति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया तो वही घायल मंतशा को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय भिजवाया गया। ग्राम पंचायत मिस्सरवाला के ग्राम प्रधान मोहम्मद आसिफ ने बताया कि पूरा मामला रात 2:00 से 2:30 के बीच का है। मकान के पीछे की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई दीवार गिरने से मकान का लेंटर भी भरभरा कर गिर गया। उन्होंने बताया कि इसमें 5 परिवार रहते हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से शोक संतप्त परिवार को तत्काल मदद प्रदान किए जाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles