दुखद खबर: टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में कार्यरत आई टेक्नीशियन राजवीर सिंह का ह्रदय गति रुकने से हुआ निधन,चिकित्सा विभाग सहित क्षेत्र में शोक की लहर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चम्पावत) – टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में तैनात आई टैक्नीशियन राजवीर सिंह का रविवार की सुबह हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वो शनिवार की रात ही ऋषिकेश से ट्रेनिंग करके वापिस आये थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। मिलनसार, सरल, मधुर व्यवहार के धनी राजवीर सिंह के बारे में जिसने सुना वो अस्पताल की तरफ दौड़ पड़ा। लेकिन वहां सिर्फ उनका निर्जीव शरीर था, जिसे देखने के बाद लोगों की आँखे नम होकर एक ही सवाल कर रही थी कि आखिर ये क्या हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आई टेक्निशियन 52 वर्षीय राजवीर सिंह का रविवार की सुबह अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनके पुत्र द्वारा उन्हें उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। एंबुलेंस से हायर सेंटर ले जाते वक्त राजवीर सिंह ने किच्छा के समीप दम तोड़ दिया।

राजवीर सिंह का शव उनके सरकारी आवास उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में लाया गया है। जहां डाक्टरों की टीम द्वारा पुलिस के साथ पंचनामे की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

नेत्र मितिज्ञ राजवीर सिंह 2006 से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में आई टैक्नीशियन के पद पर सेवाएं दे रहे थे। वह अपने पीछे अपनें माता, पिता समेत पत्नी नीलम सिंह और एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही अंतिम दर्शनों के लिए उप जिला चिकित्सालय में स्थानीय जनता का हुजूम उमड़ पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। राजवीर के पुत्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। पुत्री ने 12वीं की परीक्षा पास की है। आई टैक्नीशियन राजवीर सिंह के निधन पर क्षेत्र के तमाम राजनैतिक, प्रशासनिक, गणमान्य और आम लोगों नें उनकी मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में होगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page