दुखद खबर: टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में कार्यरत आई टेक्नीशियन राजवीर सिंह का ह्रदय गति रुकने से हुआ निधन,चिकित्सा विभाग सहित क्षेत्र में शोक की लहर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चम्पावत) – टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में तैनात आई टैक्नीशियन राजवीर सिंह का रविवार की सुबह हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वो शनिवार की रात ही ऋषिकेश से ट्रेनिंग करके वापिस आये थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। मिलनसार, सरल, मधुर व्यवहार के धनी राजवीर सिंह के बारे में जिसने सुना वो अस्पताल की तरफ दौड़ पड़ा। लेकिन वहां सिर्फ उनका निर्जीव शरीर था, जिसे देखने के बाद लोगों की आँखे नम होकर एक ही सवाल कर रही थी कि आखिर ये क्या हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

प्राप्त जानकारी के अनुसार आई टेक्निशियन 52 वर्षीय राजवीर सिंह का रविवार की सुबह अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनके पुत्र द्वारा उन्हें उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। एंबुलेंस से हायर सेंटर ले जाते वक्त राजवीर सिंह ने किच्छा के समीप दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

राजवीर सिंह का शव उनके सरकारी आवास उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में लाया गया है। जहां डाक्टरों की टीम द्वारा पुलिस के साथ पंचनामे की कार्यवाही की जा रही है।

नेत्र मितिज्ञ राजवीर सिंह 2006 से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में आई टैक्नीशियन के पद पर सेवाएं दे रहे थे। वह अपने पीछे अपनें माता, पिता समेत पत्नी नीलम सिंह और एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही अंतिम दर्शनों के लिए उप जिला चिकित्सालय में स्थानीय जनता का हुजूम उमड़ पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। राजवीर के पुत्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। पुत्री ने 12वीं की परीक्षा पास की है। आई टैक्नीशियन राजवीर सिंह के निधन पर क्षेत्र के तमाम राजनैतिक, प्रशासनिक, गणमान्य और आम लोगों नें उनकी मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles