दुखद खबर: नानकमत्ता बाईपास में टैंकर व बाइक की आमने सामने भिडंत में खटीमा इस्लाम नगर निवासी पिता पुत्र की दर्दनाक मौत,मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) नानकमत्ता बाइपास पर टैंकर व बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में खटीमा के इस्लाम नगर निवासी पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। पिता-पुत्र की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा की छात्रा कशिश राणा ने हाई स्कूल में प्रदेश में 25 वा स्थान तो इंटरमीडिएट की छात्रा प्रियंका जोशी ने 22 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

शनिवार की सुबह वार्ड संख्या 2 इस्लाम नगर निवासी जहीर पुत्र बसीर अहमद(42) अपने पुत्र अमन(17) के साथ बाइक में अमरिया के ग्राम असलिया बोझ में अपने ससुर के निधन में मय्यत में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच नानकमत्ता बाइपास पर अमृतसरिया ढाबे के पास सामने आ रहे टैंकर चालक ने बाइक पर टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची नानकमत्ता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक पिता पुत्र की फाइल फोटो

मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और इस्लाम नगर में मातम छा गया। खटीमा उप जिला चिकित्सालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों, रिश्तेदारों समेत क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए। पिता-पुत्र की मौत पर लोग गमगीन हो गए। मृतक जहीर शटरिंग की ठेकेदारी करते थे। मृतक अमन हिंद पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ता था। मृतक अमन चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। मृतक अमन का सबसे बड़ा भाई साहिल, बहन रिफा, भाई समीर है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles