दुखद खबर : टनकपुर के वरिष्ट भाजपा नेता हरीश भट्ट पर टूटा दुखो का पहाड़,इकलौते पुत्र का टनकपुर जौलजीवी मोटर मार्ग में सड़क दुर्घटना में हुआ देहांत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चंपावत)- रविवार को टनकपुर जौलजीवी मोटर मार्ग के चूका के नजदीक हुए गंभीर हादसे में टनकपुर निवासी वरिष्ट भाजपा नेता हरीश भट्ट के 22 वर्षीय पुत्र हर्षित की मौत हो गयी, जबकि दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, हादसे की खबर सुनते ही उपजिला चिकित्सालय में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा, वहां आने वाले हर शख्श की दर्दनाक हादसा देखकर आँखे नम हो गयी l दुर्घटना शाम पांच बजे की बताई जा रही हैं, घायल और मृतक को लगभग सात बजे आपातकालीन वाहन से उपजिला चिकित्सालय लाया गया l

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने अचानक फ्लिट रोक कुम्हार की दुकान से खरीदे मिट्टी के दिए मूर्ति सहित अन्य सामान,आमजन को दिया स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संदेश,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को लगभग पांच बजे चूका से टनकपुर की ओर आ रही मोटरसाइकिल संख्या UK03C-2367 टनकपुर-जौलजीवी सड़क मार्ग पर गौजी नाला के पास अनियंत्रित होकर रपट गई। जिसमें सवार 30 वर्षीय हिमांशु पन्त पुत्र प्रकाश पन्त निवासी वार्ड नंबर 10 सितारगंज गम्भीर रूप से घायल हो गया वही 22 वर्षीय हर्षित भट्ट पुत्र हरीश भट्ट निवासी टनकपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत होना बताया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत दौरे में अमोड़ी पहुंच एक करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाली वे साइड एमिनिटी परियोजना का शिलान्यास/ भूमिपूजन किया। अमोडी, चलथी सुखीढांक बस्तियां इलाको में सड़क मार्ग से पहुंच जनता से किया सीधा संवाद,

उपजिला चिकित्सालय के डॉ आफ़ताब अंसारी ने बताया रविवार की शाम लगभग सात बजे 108 वाहन से दो लोगो को लाया गया था, जिसमे 22 वर्षीय युवक की मौत हो चुकी थीं, वही तीस वर्षीय युवक घायल अवस्था में था, जिसका उपचार करने के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

बताते हैं अगर मृतक हर्षित ने हेलमेट पहना होता तो शायद हिमांशु की तरह मौत उसे भी छूकर निकल जाती, हेलमेट ने हिमांशु को तो बचा लिया, लेकिन हर्षित की दुखद मौत हो गयी l जिससे समूचे क्षेत्र में शोक की लहर फ़ैल गयी हैं l

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत को दी ₹115 करोड़23 लाख की सौगात,43 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया,जीजीआईसी की बालिकाओं संग सीएम ने भोजन कर किया आत्मीय संवाद

भाजपा नेता हरीश भट्ट के पुत्र के आकस्मिक निधन पर चंपावत के पूर्व विधायक व वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी,पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल,नगर पालिका चेयरमैन विपिन कुमार सहित तमाम स्थानीय राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने इस असीम दुखद घड़ी में शोक संवेदना व्यक्त की है।फिलहाल इस दुखद समाचार से पूरे टनकपुर क्षेत्र वासियों की आंखे नम है।साथ ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles