वाटर कंजर्वशन एंड वाटर रिलेटेड टेक्नोलॉजी विषय पर इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर में वैज्ञानिक डॉ0 शैलेश खर्कवाल ने दिया व्याख्यान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- डॉ0 ऐ0पी0जे0अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में वैज्ञानिक डॉ0 शैलेश खर्कवाल द्वारा वाटर कंजर्वशन एंड वाटर रिलेटेड टेक्नोलॉजी विषय पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्णागिरि तहसील के एस0 डी0 एम0 हिमांशु कफलटिया जी ने डॉ0 खर्कवाल का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया, जिसके बाद डॉ0 खर्कवाल ने विद्यार्थियों को उक्त विषय में एक एक कर जानकारी दी।

जिसके अंतर्गत उन्होंने छात्र-छात्राओं को वाटर ट्रीटमेंट एंड मैनेजमेंट विषय पर स्टार्टअप के अवसर बताए तथा जल चक्र और वर्षा जल संरक्षण की उपयोगिता भी समझायी। इसके बाद उन्होंने टनकपुर क्षेत्र के अंतर्गत उपयोग में लाये जाने वाले पानी के विश्लेषण का अध्ययन विद्यार्थियों के सम्मुख रख बताया कि टनकपुर क्षेत्र के आसपास के पानी को शुद्ध करने हेतु अडजोरपसन बेस्ड तकनीकी की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने भारत व सिंगापुर में जल गुणवत्ता तथा इसके ट्रेटमेंट के स्तर का अंतर भी विद्यार्थियों को समझाया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के 16 छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की स्कॉलरशिप के लिए हुए चयनित,सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए प्रति माह मिलेगी स्कॉलरशिप

डॉ0 शैलेश खर्कवाल ने नर्मदा नदी के संरक्षण हेतु एस्ट्रो मंत्र नामक स्टार्टअप की भी शुरुआत करी है जिसके अंतर्गत उन्होंने कार्य कर उस क्षेत्र में जल संकट के कारण हो रहे लोगों के पलायन को भी बचाया है। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान के सिविल व मेकैनिकल इंजीनियरिंग के शिक्षकों के साथ जल संकट, संरक्षण व संवर्धन विषय पर चर्चा करी। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के शिक्षक अलप महर ने किया तथा इस दौरान अम्बिकेश यादव, कनिका डोगरा, आकांक्षा चौधरी, नीतीश फुलेरा, राहुल क्षेत्री आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली के वांण गांव में सोमवार को पूजा अर्चना के बाद विधि विधान से सिद्ध पीठ लाटू मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के खुले,सीएम धामी ने चमोली के वांण गांव में पहुंच लाटू धाम में पूजा-अर्चना कर देश और राज्य की सुख समृद्धि और कल्याण की करी कामना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles