दुखद: खटीमा के चकरपुर बिचपुरी इलाके में सड़क के तीव्र मोड़ पर डंपर ट्रक व स्कूटी की आमने सामने की टक्कर में स्कूटी सवार महिला की हुई दर्दनाक मौत,मृतका का पति भी हुआ गंभीर घायल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज डंपर ट्रक कब्जे में लिया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा में मिट्टी से भरे डंपर ट्रक से स्कूटी की आपने सामने टक्कर में डंपर की चपेट में आने से एक 58 महिला की दर्दनाक मौत हो गई।उक्त दुर्घटना में मृतका का पति भी गंभीर घायल हो गया।दुर्घटना खटीमा कोतवाली के चकरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के बिचपुरी इलाके में हुई।वही मृतका की पहचान देवकी देवी(58) पत्नी मोहन चंद निवासी आलाविर्दी के रूप में हुई।इस सड़क दुर्घटना में मृतका के पति मोहन चंद उम्र(64) भी गंभीर घायल हो गए।जिन्हे इलाज हेतु खटीमा नागरिक चिकित्सालय भर्ती कराया गया।वही दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक चिकित्सालय खटीमा भेज दिया।जबकि डंपर ट्रक को कब्जे में ले चकरपुर चौकी में सुरक्षित खड़ा करवा दिया।फिलहाल बिचपुरी के तीर्व मोड पर डंपर ट्रक स्कूटी से टकरा गया।जिसमे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई।फिलहाल मृतका के परिजनों में शोक का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में राज्य के मुख्य कार्यक्रम में किया ध्वजारोहण,सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

वही प्राप्त जानकारी अनुसार खटीमा के चकरपुर स्थित बिचपुरी गांव में तीव्र मोड पर डंपर और स्कूटी की आमने सामने टक्कर में स्कूटी पर पीछे बैठी पत्नी की डंपर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई,दुर्घटना में मृतका का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

मंगलवार को आलाविर्दी निवासी मोहन चंद पत्नी(64) पुत्र धनी चंद अपनी पत्नी देवकी देवी(58) के साथ स्कूटी से सैलानीगोठ टनकपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे। इसी बीच जब वह बिचपुरी गांव में पहुंचे थे। इसी दौरान बिचपुरी तीव्र मोड़ पर सामने से आ रहे मिट्टी से भरे डंपर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर चालक काफी दूर तक स्कूटी सवार दंपत्ति को घसीटता हुआ ले गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व 108 को दी। सूचना पर पहुंची आपातकालीन सेवा 108 ने घायल दंपत्ति को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने देवकी देवी को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर घायल मोहन चंद का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची चकरपुर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरने की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतका का एक पुत्र सुनील चंद पॉलीप्लेक्स फैक्ट्री बाजपुर में कार्यरत है। वहीं एक पुत्री ईशा का विवाह हो चुका है। घायल मोहन चंद भी पॉलीप्लेक्स फैक्ट्री से सेवानिवृत्त है। चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर चौकी में सुरक्षित खड़ा करा दिया है। मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसटीएफ/एएनटीएम कुमाऊं यूनिट सात पुलिस कार्मिक हुए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड मेडल से सम्मानित,कुमाऊं क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु एसटीएफ टीम हुई सम्मानित,नशे व वन अपराध रोकथाम पर एसटीएफ/एएनटीएफ टीम कर रही बेहतरीन कार्य
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles