
खटीमा(उधम सिंह नगर)- मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से खटीमा तहसील क्षेत्र में बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे।खटीमा नगर सहित कई इलाकों में आमजन के बाढ़ आपदा में फंसने की सूचना उपरांत खटीमा प्रशासन ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को खटीमा तहसील क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान की कमान सौंप दी।सोमवार को एसडीआरएफ की टीम चकरपुर पुलिस चौकी टीम के साथ खटीमा के चकरपुर वन रावत बस्ती में बाढ़ आपदा में फंसे 150 से अधिक लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया।

चकरपुर वन रावत बस्ती से रेस्क्यू किए गए सभी लोगों को वनखंडी महादेव मंदिर धर्मशाला में बने राहत कैप में रुकवाया गया है।खटीमा क्षेत्र में जल भराव में फंसे लगभग 500 लोगों को अभी तक पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।वही जिले के एसएसपी डॉक्टर मंजू नाथ टीसी ने भी खटीमा पहुंच रेस्क्यू टीम के साथ आपदा ग्रस्त क्षेत्र से आमजन को रेस्क्यू करने में प्रतिभाग किया।

एसएसपी ने चकरपुर वन रावत बस्ती से रेस्क्यू किए गए स्थानीय लोगो को वनखंडी महादेव मंदिर परिसर राहत कैंप में पहुंच मुलाकात की। इस अवसर पर पुलिस कप्तान ने मंदिर समिति के सदस्यों का आभार जताया सराहना कि उन्होंने एसडीआरएफ पुलिस के इस रेस्क्यू अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर पुलिस प्रशासन का पूरा साथ दिया जिसके चलते पुलिस प्रशासन बाढ़ आपदा में फंसे 150 से अधिक लोगों को बचा सका।

इस रेस्क्यू अभियान में वनखंडी मंदिर समिति के हिमांशु बिष्ट के नेतृत्व अन्य सदस्यों ने सोमवार सुबह से ही वन रावत बस्ती के लोगो को बचाने की कवायत शुरू कर दी।उनके द्वारा पुलिस टीम से संपर्क कर एसडीआरएफ रेस्क्यू दल बुलवा उनके साथ कंधे से कंधा मिला सुबह सात बजे से एक बजे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया।रेस्क्यू अभियान में 150 से अधिक लोगो को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई गई।इस आपदा में ग्रामीणों के दर्जनों पालतू जानवरों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

बाढ़ आपदा से बचाए गए लोगो को वन खंडी मंदिर परिसर में राहत कैंप में रखा गया है।जिनके खान पान की व्यवस्था मनोहर बिष्ट के नेतृत्व में की जा रही है।आपदा पीड़ितों को भोजन व्यवस्था हेतु kitm डिग्री कॉलेज के एमडी कमल बिष्ट ने सबसे पहले पहुंच, चावल, दाल,चीनी दूध व जरूरी सामान राहत शिविर में देने का सराहनीय कार्य किया।वही इस राहत अभियान में पुलिस प्रशासन के अलावा हिमांशु बिष्ट,मनोहर बिष्ट,किशन चंद कुक्कू,संदीप राना,अज्जू थापा,कमान सिंह,जीवन पोखरिया,सुरेश चंद,कमल खनका,विक्रम प्रसाद,बहादुर भंडारी सहित अन्य स्थानीय लोग शामिल रहे।





