

खटीमा (उधम सिंह नगर) : खटीमा के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (KITM) के ऑडिटोरियम में “एआई जर्नलिज्म में अवसर और चुनौतियां” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बनारस के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक विजय विनीत ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पत्रकारिता की संभावनाओं, चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की।
विजय विनीत ने कहा कि आने वाले समय में पत्रकारिता तकनीकी नवाचार और मानवीय मूल्यों के संतुलन पर आधारित होगी।कार्यक्रम के दौरान विजय विनीत की चर्चित पुस्तकों जर्नलिज्म AI, बनारस लॉकडाउन, मैं इश्क लिखूं, तुम बनारस समझना और बतकही बनारसी का विमोचन भी किया गया। इनमें जर्नलिज्म AI हिंदी में एआई पत्रकारिता पर प्रकाशित होने वाली देश की पहली पुस्तक मानी जा रही है।
विजय विनीत तीन दशकों से अधिक समय तक सक्रिय पत्रकारिता कर चुके हैं। उन्होंने समाज के हाशिये पर खड़े तबकों, दलितों, आदिवासियों और विस्थापितों की समस्याओं को अपनी रिपोर्टिंग के माध्यम से प्रमुखता से उठाया है। पत्रकारिता के साथ-साथ वे लेखक के रूप में भी अपनी अलग पहचान रखते हैं।
सेमिनार में वरिष्ठ पत्रकार आनन्द प्रताप सिंह ने ग्रामीण पत्रकारों की चुनौतियां एवं समाधान विषय पर अपने विचार रखे। वहीं वरिष्ठ पत्रकार राजेश छाबड़ा ने तीन दशक की पत्रकारिता क्यों खत्म हो रही है विषय पर चर्चा की। आनंद हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, खटीमा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. भावेश मलांकिया ने मेंटल हेल्थ एवं वेलबिंग पर छात्रों को संबोधित किया।
इस अवसर पर सोशल मीडिया विशेषज्ञ इंजीनियर अमित पटेल ने भी अपने विचार साझा किए। सभी विभागों के विद्यार्थी जिनमें होटल मैनेजमेंट, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट, आईटी और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र शामिल रहे।
कार्यक्रम में कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल सिंह बिष्ट, निदेशक ज्योति बिष्ट, एचआर किरन शर्मा, प्रभात सिंह राणा, बिट्टू राणा, मनीषा मेहता, सुनील बुंगला, रविन्द्र सिंह, योगेंद्र बिष्ट, आस्था मिश्रा, मनीष सती और जतिन तिवारी भी उपस्थित रहे।
KITM प्रबंधन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को पत्रकारिता में एआई तकनीक के अवसरों और चुनौतियों से अवगत कराना था। कार्यक्रम से छात्रों को न केवल तकनीकी ज्ञान मिला बल्कि उन्हें पेशेवर नैतिकता और पत्रकारिता की सच्ची पहचान को समझने का भी अवसर प्राप्त हुआ।



