पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दीपक उप्रेती की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली सभा का स्थानीय पत्रकारों ने किया आयोजन,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पिथौरागढ़(उत्तराखंड)- पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दीपक उप्रेती की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का सूचना विभाग सभागार में आयोजन किया गया।इस अवसर पर जनपद के पत्रकारों ने डॉक्टर दीपक उप्रेती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के चकरपुर बिचपुरी हल्दू निवासी पीयूष जोशी ने जेईई मेंस परीक्षा 2024 में अखिल भारतीय स्तर की कठिनतम परीक्षा में 691 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन,पीयूष शिक्षाविद प्रकाश जोशी के पुत्र व वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी के है भतीजे

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने हमेशा निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए जनमुद्दों को प्रमुखता से लिखा।पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके अहम योगदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता हैं।पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन (पीपीए) के महासचिव भक्तदर्शन पांडेय ने कहा डॉ. उप्रेती को कोरोना ने असमय ही काल का ग्रास बना दिया। उनके निधन पर मीडिया क्षेत्र को बड़ा नुकसान हुआ। पीपीए के सलाहकार रमेश गड़कोटी ने कहा डॉ. उप्रेती ने निष्पक्ष पत्रकारिता को हमेशा आगे रखा। उन्होंने सामाजिक समस्याओं पर प्रमुखता से जनता की बात रखी।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंडल महर ने कहा कि डॉ. उप्रेती सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके साथ रहकर कुछ न कुछ सीखने को मिलता था। जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी ने कहा कि डॉ. उप्रेती का असमय जाना एक बड़ी क्षति है। इस दौरान प्रस्ताव पारित किया गया कि अगले साल कार्यक्रम को वृहद स्तर पर किया जाएगा। सामाजिक और पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर आय व्यय निरीक्षक बृजेश तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश पंगरिया, कार्यक्रम समन्वयक पंकज पाठक, किशन खड़ायत, योगेश पाठक, ललित बिष्ट, विपिन गुप्ता शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles