खटीमा(उधम सिंह नगर)- हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय खटीमा में 25 सितम्बर 2023 सोमवार को वाणिज्य संकाय में करियर काउंसलिंग के तत्वाधान के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस एन राव एवं वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार द्वारा वाणिज्य में भविष्य शीर्षक के अंतर्गत सत्र का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो के सी जोशी भूतपूर्व डीन ऑफ़ कॉमर्स अल्मोड़ा विश्वविद्यालय ने शिरकत की।
मुख्य वक्ता प्रो जोशी ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को इस सत्र के माध्यम से वाणिज्य में सभी संभावित क्षेत्रों के बारे जानकारी विस्तृत व महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।ताकि बच्चे वाणिज्य के क्षेत्र में अपना बेहतर केरियर बना सके।
वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार ने भी इस अवसर पर वाणिज्य विषय अध्यन व कैरियर को लेकर विद्यार्थी कैसे खुद को तैयार करें इसकी तकनीक पर चर्चा की।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राव ने जहां वाणिज्य संकाय द्वारा छात्रों के कैरियर काउंसिल के रूप में वाणिज्य विषय पर आयोजित इस सत्र की प्रशंसा की।साथ ही ऐसे कार्यक्रम को आगे भी आयोजित करवाए जाने एवं विद्यार्थियों को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में डॉ आशीष कुमार , मसरूर आलम एवं पंकज कुमार ने भी विशेष सहयोग रहा।