सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन का बनबसा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन,आमजन के स्वास्थ्य हेतु समर्पित निःशुल्क शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हुआ उपचार,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत) – सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी श्रीमती गीता धामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बनबसा में निःशुल्क दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया।
जन-सेवा व संवेदनशील स्वास्थ्य सरोकारों को समर्पित इस शिविर में राज्य के सुपर स्पेशलिस्ट एवं अनुभवी चिकित्सकों—डॉ. पुनीत गोयल (न्यूरोसर्जन), डॉ. अजय आर्य (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. एन.एस. बिष्ट (मेडिसिन), डॉ. प्रमोद जोशी (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. मुकेश वर्मा (कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. योगेश (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. ईशा (त्वचा रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रतीक (नेत्र रोग विशेषज्ञ) सहित मनोरोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन एवं अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श, ई.सी.जी., नेत्र परीक्षण, सामान्य रोग निदान सहित विविध चिकित्सा सेवाएँ प्रदान कीं।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी श्रीमती गीता धामी ने बमनपुरी में वरिष्ठजनों, ग्रामीणों एवं कृष्ट आश्रम निवासियों से किया आत्मीय संवाद,हमारी संस्कृति वरिष्ठजनों और महिलाओं से जीवित और संरक्षित- गीता धामी

शिविर में 700 से अधिक लोगों ने उपचार प्राप्त किया। अनेक मरीज वर्षों बाद विशेषज्ञ चिकित्सक तक पहुँच बना सके—किसी की आँखों को राहत मिली, किसी के कदमों को सहारा मिला, तो किसी के स्वास्थ्य संघर्षों को नई उम्मीद।मानवता और सामाजिक करुणा को केंद्र में रखते हुए श्रीमती धामी ने शिविर में उपस्थित जरूरतमंदों को व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टिक, चश्मा एवं कान की मशीन का वितरण भी किया, जिससे कई चेहरे आशा और आत्मविश्वास से खिल उठे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय सभी 12 प्रतियोगिताएं जीतकर डायनेस्टी ने रचा कीर्तिमान,डायनेस्टी की सभी विजय 12 टीमें आगामी 3-4 दिसंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हरिद्वार में करेंगी प्रतिभाग

श्रीमती गीता धामी ने कहा कि “स्वास्थ्य किसी विशेष वर्ग का अधिकार नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की मूल आवश्यकता और सम्मान है। यदि हमारी छोटी-सी कोशिश किसी परिवार के दुख को कम कर सके, किसी बुजुर्ग के कदमों में फिर से हिम्मत भर दे, किसी बच्चे के भविष्य को सुरक्षित कर दे—तो यही सेवा संकल्प की सबसे बड़ी सफलता है।”

उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी फाउंडेशन इसी भावना के साथ दुरस्त एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का नियमित आयोजन कर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाने के लिए निरंतर तत्पर रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में सेवा संकल्प (धारिणी) की नशामुक्ति जागरूकता मुहिम,टनकपुर ने लिया संकल्प—युवाओं के साथ नशामुक्त उत्तराखंड की ओर मजबूत कदम

इस दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा गोविंद सामंत, अध्यक्ष नगर पंचायत बनबसा रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा विश्वकर्मा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, बनबसा मंडल अध्यक्ष टनकपुर तुलसी कुंवर, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles