

बनबसा(उत्तराखंड) – उत्तराखंड में इस वर्ष मानसून सीजन में गढ़वाल कुमाऊं के विभिन्न इलाकों में भारी नुकसान पहुंचा वही उत्तराखंड की प्रमुख नदियों के मानसून सीजन में प्रचंड वेग से विभिन्न इलाको में नुकसान की खबरे भी सामने आई।वही दूसरी तरह उत्तराखंड के चम्पावत जिले के बनबसा शारदा बैराज से होकर गुजरने वाली मां शारदा नदी इस वर्ष बिना कोई क्षति पहुचाएं बनबसा शारदा बैराज से गुजरी।वही मानसून सीजन के सकुशल समाप्ति व मां शारदा की इस मानसून सीजन में कृपा रहने के चलते शारदा बैराज प्रबंधन यूपी सिंचाई विभाग द्वारा मां शारदा की पूजा अर्चना हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बनबसा शारदा बैराज यूपी सिंचाई विभाग एसडीओ प्रशांत कुमार वर्मा के द्वारा आयोजित मां शारदा पूजा अर्चना कार्यक्रम में मुख्य अभियंता शारदा हृदय नारायण सिंह,सीएम उत्तराखंड की विधानसभा चंपावत के प्रतिनिधि दीपक रजवार,कमांडेंट एसएसबी,पुलिस अधिकारी ग्राम प्रधान राकेश चंद सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस मौके पर मां शारदा की पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।साथ ही मां शारदा से इस वर्ष की भांति सदा कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की गई।
इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीओ शारदा बनबसा प्रशांत वर्मा ने कहा की मानसून सीजन हर वर्ष शारदा बैराज प्रबंधन के लिए चुनौतियों भरा रहता है। पार्वती इलाकों में होने वाली भारी बरसात से मां शारदा अपने उफान पर रहती है। जिससे कई स्थानों पर नुकसान की आशंका भी बनी रहती है। लेकिन इस वर्ष मानसून सीजन के सकुशल बीतने एवं मां शारदा के बिना क्षति पहुंचा सकुशल शारदा बैराज से गुजरने पर शारदा बैराज प्रबंधन ने मां शारदा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनकी पूजा अर्चना की वही हवन यज्ञ कर प्रसाद का वितरण किया।इस मौके पर शारदा बैराज यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी कार्मिक,एसएसबी व स्थानीय पुलिस अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। मां शारदा से इस वर्ष की भांति आगे भी अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की गई।