दुखद खबर: पहाड़ी से कार पर गिरा बोल्डर,नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत,तीन अन्य कार सवार हुए घायल

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टिहरी(उत्तराखंड)- उत्तराखण्ड में लगातार दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है।बारिश के कारण कई जगह रास्ते ब्लॉक होने की खबरे है तो कही पहाड़ दरकने तो कही वाहनों पर बोल्डर गिरने का मामला प्रकाश में आया है।ताजे मामले में पहाड़ी से कार पर बोल्डर(पत्थर)गिरने से नव निर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत का मामला सामने आया है। जबकि इस हादसे में तीन अन्य कार सवार लोग घायल हो गये है।

Advertisement
Advertisement

यह हादसा टिहरी जिले के अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर गरखेत के निकट की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह टटोर गाँव के नव निर्वाचित प्रधान प्रताप सिंह पुत्र पंचराम उम्र 50 वर्ष अपने तीन साथियों के साथ टाटा इंडिगो कार संख्या UK07 DK 1953 में सवार होकर ग्राम टटोर से थत्यूड़ ब्लॉक मुख्यालय में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने आ रहे थे कि गरखेत से एक किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर कार के ऊपर आ गिरा।

Advertisement

पत्थर के कार पर गिरने से आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया।कार में बैठे नव निर्वाचित प्रधान प्रताप सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग प्रधान मरोड़,नीतू पिता सुंदरु उम्र 19 वर्ष,पुष्पा पति सुंदरू 40 वर्ष,कार चालक अर्जुन सिंह पिता गुलाब 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये।घायलो को एम्बुलेंस 108 से निकट चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया।जबकि शव का पंचनामा कर पुलिस पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई।नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत से इलाके में शौक की लहर छाई है।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,प्रदेश वासियों को दी नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *