दुखद खबर: नही रहे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास,बागेश्वर में हुआ आकस्मिक निधन,प्रदेश में शोक की लहर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बागेश्वर(उत्तराखंड)–उत्तराखंड प्रदेश से आज दुखद खबर सामने आई है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का आकस्मिक निधन हो गया है। अल्मोड़ा से बागेश्वर पहुंचने पर अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।
लम्बे समय से बीमार चल रहे कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन से प्रदेश भर में शोक की लहर छा गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

हम आपको बता दे की बीमारी के बाद कुछ स्वास्थ्य लाभ मिलने पर परिवहन मंत्री ने कार्यक्रमों में शामिल होना शुरू कर दिया था और कल अल्मोड़ा में हेमवती नंदन बहुगुणा जयंती में शामिल हुए थे।

अल्मोड़ा से बागेश्वर पहुंचने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें बागेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे।इस दुखद सूचना पर मुख्यमंत्री समेत विभिन्न नेताओं ने चंदन रामदास के निधन पर शोक जताया।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

कैबिनेट मंत्री के निधन पर 26.04.2023 (एक दिन) को प्रदेश के सभी कार्यालय / बैंक / कोषागार / उपकोषागार बन्द रहेंगे एवं दिनांक 26.04.2023 से दिनांक 28.04.2023 (तीन दिन) तक प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा तथा प्रदेश के समस्त जनपदों के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  फिर दिखा मुख्यमंत्री धामी का गैरसैण प्रेमबिना प्रोटोकॉल-बिना सुरक्षा के गैरसैण पहुंचे धामी

इसके अतिरिक्त जिस जनपद में अन्त्येष्टि संस्कार सम्पन्न होगा, उस दिन उस जनपद में प्रदेश सरकार के कार्यालय बन्द रहेंगे। इनका अन्त्येष्टि संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जायेगा।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page