दुखद खबर: नही रहे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास,बागेश्वर में हुआ आकस्मिक निधन,प्रदेश में शोक की लहर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बागेश्वर(उत्तराखंड)–उत्तराखंड प्रदेश से आज दुखद खबर सामने आई है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का आकस्मिक निधन हो गया है। अल्मोड़ा से बागेश्वर पहुंचने पर अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।
लम्बे समय से बीमार चल रहे कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन से प्रदेश भर में शोक की लहर छा गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर किया शुभारंभ,उत्तरांचल प्रेस क्लब में खेल सामग्री के लिए सीएम ने रुपए पांच लाख की करी घोषणा

हम आपको बता दे की बीमारी के बाद कुछ स्वास्थ्य लाभ मिलने पर परिवहन मंत्री ने कार्यक्रमों में शामिल होना शुरू कर दिया था और कल अल्मोड़ा में हेमवती नंदन बहुगुणा जयंती में शामिल हुए थे।

अल्मोड़ा से बागेश्वर पहुंचने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें बागेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे।इस दुखद सूचना पर मुख्यमंत्री समेत विभिन्न नेताओं ने चंदन रामदास के निधन पर शोक जताया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: पहले ही प्रयास में केनरा बैंक में बनी प्रोबिशनरी ऑफिसर कुटरी/नदन्ना निवासी योगिता फुलेरा,मात्र बाइस साल में पाई उपलब्धि,

कैबिनेट मंत्री के निधन पर 26.04.2023 (एक दिन) को प्रदेश के सभी कार्यालय / बैंक / कोषागार / उपकोषागार बन्द रहेंगे एवं दिनांक 26.04.2023 से दिनांक 28.04.2023 (तीन दिन) तक प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा तथा प्रदेश के समस्त जनपदों के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के ग्राम बडिंया में गुलदार दिखाई देने से दहशत का माहौल,खेत में काम कर रही महिला अचानक गुलदार के आने से बाल बाल बची,ग्रामीणों की सूचना पर खटीमा वन रेंज कर्मियों ने मौके पर गुलदार को ट्रेस करने के प्रयास किए शुरू

इसके अतिरिक्त जिस जनपद में अन्त्येष्टि संस्कार सम्पन्न होगा, उस दिन उस जनपद में प्रदेश सरकार के कार्यालय बन्द रहेंगे। इनका अन्त्येष्टि संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles