सितारगंज: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि पूजन व शिलान्यास कर विधानसभा वासियों को एक और मुराद की पूरी,सितारगंज को आदर्श विधानसभा बनाए जाने के संकल्प को दोहराया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बॉबी भट्ट, बेबाक उत्तराखंड,सितारगंज।

सितारगंज(उधम सिंह नगर)- सितारगंज के विधायक व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में युवा कल्याण विभाग की ओर से 93.60 लाख की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। हम आपको बता दे कि मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों को एथलेटिक्स ट्रैक के साथ इंडोर आउट डोर खेल हेतु विभिन्न सुविधा इस स्टेडियम के निर्माण उपरांत मिलेंगी। काबिना मंत्री ने अपनी विधानसभा वासियों को खेल मैदान को लेकर आमजन की डिमांड को पूरा किया।साथ ही सितारगंज को आदर्श विधानसभा बनाए जाने के अपने संकल्प को भी दोहराया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

मिनी स्टेडियम निर्माण उपरांत मैदान में वॉलीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन आदि के खेल हो सकेंगे। क्षेत्रीय युवाओं को खेल, स्वास्थ्य व शारीरिक गतिविधियों में सुविधा देने व खेलकूद में प्रतिभा बढ़ाने के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।सितारगंज में खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम नहीं होने से युवाओं को खेत-खलिहान में क्रिकेट, फुटबाल आदि खेल खेलते थे। स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के अथक प्रयास के बाद गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सितारगंज की वर्षों पुरानी मांग आज पूर्ण हो गई है। जल्द ही सितारगंज के युवाओं के लिए मिनी स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे हमारे युवाओं को प्रैक्टिस के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने कहा कि युवा वर्ग यदि खेल से जुड़ेगा तो नशे से दूर रह राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बीजेपी कमल जिंदल,नगर मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष आदेश चौहान ,वरिष्ट बीजेपी नेता सुखदेव सिंह,विधायक प्रतिनिधि उमा शंकर दुबे,रवि रस्तोगी,दयानंद तिवारी,राकेश त्यागी सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता व भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles