सामाजिक संस्था धरोहर द्वारा नशा मुक्ति जन जागरूक अभियान के तहत खटीमा नगर में रैली व नुक्कड़ नाटक कर आमजन को किया गया जागरूक,तहसीलदार को ज्ञापन सौंप नशे पर रोक लगाने की करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड में सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध सामाजिक संस्था धरोहर ने खटीमा नगर में नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत है नगर में विशाल रैली और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आमजन को नशे के प्रति जागरूक किया। धरोहर संस्था की प्रदेश सह संयोजिका दया भट्ट के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय महिलाओं सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों ने इस अभियान में प्रतिभाग किया।

हम आपको बता दें कि धरोहर संस्था जो उत्तराखंड राज्य के संस्कृति संवर्धन व संरक्षण एवं समाज सुधार हेतु लगातार कार्य विगत तीन वर्षों से कार्य कर रही है। साथ ही संगठन अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम भी समय-समय पर चलाने का काम करती है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

इसी कड़ी में धरोहर संस्था के बैनर तले खटीमा की महिला शक्ति द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान के रूप में एक विशाल रैली का खटीमा के रामलीला मैदान से निकाली गई।रैली के माध्यम से खटीमा नगर के विभिन्न मार्गो में पहुंच आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के खिलाफ चल रहे इस जन जागरूकता अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।रैली के उपरांत खटीमा तहसील दार को ज्ञापन सौंप नशे पर अंकुश लगाने की संस्था ने प्रशासन से मांग भी की। धरोहर संस्था के इस कार्यक्रम में मातृशक्ति की भारी संख्या में उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

धरोहर संस्था के जागरूकता कार्यक्रम में खटीमा क्षेत्र की महत्वपूर्ण हस्तियों ने अपना अमूल्य सहयोग देकर नशे के खिलाफ शुरू किए गए अपनी धरोहर के इस जन जागरूकता अभियान को पूर्ण समर्थन दिया ।
इस अभियान को समर्थन देकर
सफल बनाने वाली महिलाएं
दया भट्ट प्रदेश सह संयोजिका अपनी धरोहर संस्था,
उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेहता,
कविता कापडी, अधिवक्ता पूनम राणा, अधिवक्ता शहाना कुरेशी,
अधिवक्ता चंचल सिंह, शांति पांडे, मुन्नी ओझा, मधु शर्मा, वंदना गौर, मीरा कापड़ी,
आशा चंद, रेहाना, ऐश्वर्या शर्मा,
भुवन भट्ट , जगदीश पांडे, जनार्दन भट्ट, दीपा उपाध्याय सुरेंद्र कौर, अमन अग्रवाल, एडवोकेट केडी भट्ट, बॉबी राठौर, ठाकुर सिंह खाती, मोहन बिष्ट, रेखा सोनकर, कंचन चंद आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles