सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद ने राइका चारुबेटा में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन 2024 कार्यक्रम का किया आयोजन, शिक्षकों व विद्यार्थियों का किया वंदन-अभिनंदन किया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- प्रांतीय विकास रत्न प्राप्त सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, चारुबेटा में शनिवार प्रार्थना सभा के समय गुरु वंदन छात्र अभिनंदन 2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों धर्मेंद्र प्रसाद शुक्ल (प्रवक्ता, राजनीति विज्ञान), चंद्रशेखर पाठक (एल.टी. व्यायाम), रावेंद्र कुमार रवि (एल.टी. गणित), किशोर कुमार शाक्य (एल.टी. गणित) और शकुंतला मैडम (एल.टी. अंग्रेजी) को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर उनका वंदन किया गया।

साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं आलिया (कक्षा 10), अंजली (कक्षा 12), सुमित कुमार (कक्षा 10), पवित्र मित्र (कक्षा 11) और जसोवंतो (कक्षा 9) को प्रतिभा सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर उनका अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारी प्रांतीय संरक्षक हरीश जोशी, स्थानीय अध्यक्ष सुनील रैदानी, आरएलके पब्लिक स्कूल के एमडी संजय कपूर, सदस्यगण विवेक अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, नीरज वर्मा, दलजीत सिंह खिंडा, नवनीत अरोड़ा, विद्यालय के छात्र-छात्राएँ और शिक्षक रामानंद सिंह, बबीता विश्वकर्मा, सीता मौर्या, सूरजनाथ कुशवाहा, उमेश चंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामनारायण वर्मा को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने भारत विकास परिषद का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद की महान सोच के साथ शिक्षकों और विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य तक पहुँचाने का मनोबल प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत:टनकपुर के बूम वन रेंज में मादा हाथी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से वन कर्मियों में मचा हड़कंप,वन विभाग ने मादा हाथी की आपसी संघर्ष में मौत होने की जताई आशंका

कार्यक्रम का संयोजन परिषद के दीपक बत्रा व संचालन विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता हरिओम परखी द्वारा किया गया। हम आपको बता दें कि हर वर्ष भारत विकास परिषद के द्वारा क्षेत्र में शिक्षक वंदन व छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतरीन योगदान दे रहे शिक्षकों को व मेधावी छात्रों को संस्था सम्मानित करती है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles