सामाजिक संस्था प्रोजेक्ट बियोंड एजूकेशन,नई मुम्बई ने की सराहनीय पहल,शारदा इंटर कॉलेज, बनबसा में संविदा शिक्षकों के लिए प्रत्येक महीने बोनस देने की करी शुरुवात

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रोजेक्ट बियोंड एजूकेशन ,मुम्बई ने शारदा इंटर कॉलेज में संविदा में सेवाएं दे रहे 8 शिक्षकों को उनकी सेवाओं की अवधि के अनुसार हर महीने Rs 400/- से Rs 800/- तक बोनस राशि इस जुलाई से देने का निर्णय लिया है।

अशासकीय एवं संसाधनों की बेहद कमी के चलते बनबसा के सबसे पुराने विद्यालयों में से एक, इस विद्यालय के शिक्षक बेहद कम सैलरी में सेवाएं दे रहे हैं। संस्था ने इस साल एक नए टीचर की सैलरी भी देने का निर्णय लिया है। संस्था से जुड़े और स्कूल के भूतपूर्व छात्र गोकुल सोराडी, जो इस समय मुंबई में एक मल्टी नेशनल कंपनी में कार्यरत हैं, उनके द्वारा कंपनी से स्कूल के लिए करीब Rs 82,000/- की राशि मिली जिससे इन शिक्षकों को इस साल हर महीने बोनस मिलेगा।

इसके अलावा इस साल भी संस्था ने विद्यालय से 31 बेहद जरूरत मंद बच्चों के फीस की भी जिम्मेदारी ली है। ऐसे कई बच्चे फीस न दे पाने के कारण बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं। संस्था 2017 से शारदा इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय बनबसा, और करीब चार साल से एक और अशासकीय विद्यालय, डेविड पेंटर हाई स्कूल, गड़ीगोठ, बनबसा में बच्चों की शिक्षा एवं सशक्तिकरण पर कार्य कर रही है। डेविड पेंटर में संस्था ने 4 टीचरों की नियुक्ति कर उनकी सैलरी की जिम्मेदारी ली है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

इसके साथ ही स्कूल में कंप्यूटर लैब और स्मार्ट क्लास का निर्माण कराया है।
प्रोजेक्ट बियोंड एजूकेशन संस्था ने जो अब यू.के.सी. एजूकेशन फाउंडेशन, 80G के अंतर्गत कार्य कर रही है, सरस्वती विद्या मन्दिर बनबसा में भी इस साल 5 मेधावी जरूरतमंद बच्चों की पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी ली है। इनकी कॉपी किताबें, यूनिफॉर्म और प्रत्येक की हर महीने की करीब Rs 1000/- फीस संस्था सीधे स्कूल में भेजती है। इन स्कूलों में समय समय पर विभिन्न वर्कशॉप, प्रतियोगिताएं, सेमिनार भी आयोजित किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

संस्था देश विदेश से प्रवासी उत्तराखंडी लोगों को सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए जोड़कर हर साल करीब Rs 4.5 लाख से Rs 5.50 फंड जमा कर इन शिक्षण संस्थानों में कार्य कर रही है। संस्था द्वारा प्रोत्साहित किए गए कई बच्चे अब रोजगार और स्वरोजगार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान


संस्था के संयोजक कैलाश उदय चन्द , जो मुम्बई में रहते हैं, उनका मूल निवास बनबसा है उन्होंने बताया कि संस्था आगे चलकर पहाड़ों में पिछले क्षेत्रों में भी आगे चलकर इसी तरह के कार्य करेगी। इसी दिशा में संस्था ने इस साल कारगिल शहीद मुकेश जीना राजकीय इंटर कॉलेज दोगड़ा, नैनीताल में कंप्यूटर एवं स्मार्ट क्लास की स्थापना की है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page