मुख्यमंत्री धामी की विधानसभा में टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान का हुआ शुभारम्भ,पर्यावरण संरक्षण टीम की अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान का जन जागरूकता के तहत हुआ आगाज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा के टनकपुर में पर्यावरण संरक्षण की मुहिम परवान चढ़ने लगी है l जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया l इसी अभियान के तहत ग्राम पंचायत गैडाखाली नंबर तीन में पर्यावरण संरक्षण टीम की अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया l जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने गांव के सार्वजनिक स्थलों, पेयजल स्रोतो के अलावा विभिन्न स्थानों पर विशेष सफाई कर स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया।

आपको बता दें मुख्यमंत्री की विधानसभा जहाँ विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करने की ओर अग्रसर हैं, वहीं उनकी विधानसभा में पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन की मुहिम शुरू हो गयी हैं l जिसका आगाज सीएम की धर्मपत्नी गीता धामी के द्वारा किया जा रहा हैं, वहीं अब इस मुहिम को पर्यावरण संरक्षण की टीम द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा हैं।

पर्यावरण संरक्षण टीम की अध्यक्ष दीपा देवी नें बताया उनकी टीम द्वारा विगत एक वर्ष पूर्व से विशेष सफाई अभियान, बृक्षारोपण और पॉलीथिन को एकत्रित कर इको ब्रिक्स बनाने के कार्य का नगर क्षेत्र से आगाज किया गया,जो अब ग्रामीण क्षेत्रो मे भी परवान चढने लगा हैं l उन्होंनें कहा पर्यावरण को लेकर प्रकृति के साथ अनावश्यक छेड़छाड़ ही मानव जीवन के लिए घातक साबित हो रही हैं l पर्यावरण की अनदेखी मानव जीवन के लिए अभिशाप बनती नजर आ रही हैं l जिसका नतीजा तापमान मे लगातार बढ़ोत्तरी के रूप मे सामने आ रहा हैं l बृक्ष लगाना और उनकी सुरक्षा करना ही इसका एक मात्र विकल्प नजर आ रहा हैं l जिसके लिए हमारा संगठन लगातार कार्य कर रहा हैं l

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

इस दौरान अध्यक्ष दीपा देवी के अलावा उषा देवी, पुष्पा देवी, हेमा देवी, सपना, पायल, समीक्षा, सुहानी, योगराज
ऋषिका सहित तमाम लोग उपस्थित रहे l

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही
यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page