मुख्यमंत्री की विधानसभा के टनकपुर में एसडीएम और ईओ के नेतृत्व में शुरू किया विशेष स्वच्छता पखवाड़ा,पूर्णागिरी मेले से पहले धार्मिक नगरी टनकपुर को स्वच्छ बनाने की विशेष मुहिम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत के टनकपुर नगर पालिका को आगामी मां पूर्णागिरी मेले में श्रद्धालुओं के आगमन से पहले स्वच्छ बनाने के सीएम धामी के आदेश व जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी आकाश जोशी व अधिशाषी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी जुट चुके है।

नगर को साफ व सुंदर बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को टनकपुर के वार्ड नं 7 में प्रशासन की मौजूदगी में विशेष स्वक्ष पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया।टनकपुर एसडीएम आकाश जोशी और ईओ नगर पालिका भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में दो जीसीबी एक लोडर और दर्जनों पर्यावरण मित्रो के साथ विशेष सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया। प्रशासन की देखरेख में रेलवे क्रॉसिंग से लेकर घसियारा मंडी तक विशेष सफाई अभियान चलाया पूरे इलाके को स्वच्छ बनाया गया। जो अभियान आगे भी अनवरत जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मां पूर्णागिरी मेले के भैरव मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक,टनकपुर उपजिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले श्रद्धालु ने तोड़ा दम,मुरादाबाद से टनकपुर मां पूर्णागिरी मंदिर दर्शन को आया था श्रद्धालु

नगर पालिका के प्रशासक एसडीएम आकाश जोशी ने इस अवसर पर बताया की मुख्यमंत्री के आदेश और जिलाधिकारी चम्पावत के निर्देश पर विशेष टनकपुर में विशेष स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया उन्होंने कहा माँ पूर्णागिरि मेला शुरू होने से पूर्व समूचे नगर में ये अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने कहा नगर के वार्ड नं 7 में विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया है।पहले दिन इस क्षेत्र से लगभग चार टन कूड़ा कचरा निकाला गया, ये अभियान कल भी इसी क्षेत्र में जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत:टनकपुर के बूम वन रेंज में मादा हाथी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से वन कर्मियों में मचा हड़कंप,वन विभाग ने मादा हाथी की आपसी संघर्ष में मौत होने की जताई आशंका

वही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने कहा कि पूरा नगरपालिका प्रशासन, पर्यावरण मित्र बेहद शिद्दत के साथ सीएम के आदेश व जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन कर पालिका प्रशासक एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में नगर को मां पूर्णागिरि मेला पूर्व स्वच्छ व सुंदर इस विशेष सफाई अभियान के माध्यम से बनाए जाने का प्रयास करेंगे।इस वर्ष मां पूर्णागिरी मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का साफ स्वच्छ सुंदर नगर पालिका क्षेत्र में आगमन होगा।जिस उद्देश्य हेतु अपने विशेष स्वच्छता अभियान के माध्यम से नगर पालिका प्रशासन जुट चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: चंपावत के टनकपुर में खुलेगा उत्तराखंड का पहला पिंक पुस्तकालय,जिये पहाड़ समिति ने बालिकाओं के लिए की सराहनीय पहल,उत्तराखंड का होगा पहला पिंक पुस्तकालय
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles