श्री गुरूनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमाता की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजितराष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन की थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हुए विभिन्न आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नानकमत्ता(उधम सिंह नगर)- नानकमत्ता नगर के श्री गुरूनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान से सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का आरंभ भजन कीर्तन के साथ हुआ। दिवस के प्रथम सत्र में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा अभिग्रहीत ग्राम सिद्धा नवदिया व शिविर स्थल के प्रांगण में साफ-सफाई की। द्वितीय सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय सेवा योजना जिला ऊधम सिंह नगर के जिला समन्वयक धर्मेद्र बसेड़ा, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्रबंधक स. चरनजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि डेरा कार सेवा के सेवादार बाबा जसवीर सिंह व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर के बौद्धिक सत्र की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

प्रथम दिवस में विशेष शिविर के स्वयंसेवियों द्वारा द्वितीय दिवस की थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक कर बेटियाँ अनमोल रत्न का संकेत दिया। बौद्धिक सत्र में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व जिला समन्वयक धर्मेंद्र बसेड़ा ने स्वयंसेवियों को पर्वतारोहणी संतोष यादव का उदाहरण देते हुए बेटी सशक्तिकरण की बात कही। जिला समन्वयक ने संबोधन के उपरांत एनएसएस के माध्यम से विभिन्न प्रदेशों ने एकीकरण व साहसिक शिविर में प्रतिभागियों तथा रेड रिबन के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र बांटें।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

मंच से संचालन महाविद्यालय में संस्कृत विभाग के डॉ. मनोज कुमार जोशी ने किया तथा बौद्धिक सत्र में महाविधालय के सहायक प्राध्यापकों डॉ. मनोज कुमार जोशी व डॉ. गोपाल सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं साक्षरता विषय पर अपना अभिभाषण दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. किरन, डॉ. नीतू, पंकज सिंह बोहरा, ज्योति राणा, बरुण कुमार सक्सेना, मनोज कुमार, ईशा गुप्ता, सुमित कौशल, काजल बरमान, पूनम राणा, प्रगति राणा, रेनू थापा, दुर्गानाथ गोस्वामी, देव राम आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles