बनबसा इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी को फिर बड़ी सफलता, 11 लाख भारतीय करेंसी के साथ नेपाली नागरिक पकड़ा गया।दो दिन पहले ही एसएसबी ने भारतीय नागरिक को 78 लाख नेपाली करेंसी के साथ था पकड़ा,इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी अलर्ट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत) – उत्तराखंड के चंपावत जनपद की बनबसा भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने एक बार फिर चेकिंग के दौरान नेपाली नागरिक से 11 लाख की भारतीय करेंसी को बरामद किया है।पकड़ा गया नेपाली नागरिक 11 लाख भारतीय करेंसी के संदर्भ में कोई भी वैध दस्तावेज एसएसबी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत नही कर पाया है।जिस पर एसएसबी द्वारा पकड़ी गई करेंसी को अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के सपुर्द कर दिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार चंपावत जिले के भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक बार फिर नेपाली नागरिक से चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में भारतीय करेंसी को बरामद किया है।एसएसबी द्वारा मिली जानकारी अनुसार 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज के कमांडेंट मनोहर लाल के नेतृत्व में इंडो नेपाल सीमा पर तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसबी के सीमा पर अलर्ट जवानों ने एक नेपाली नागरिक के पास से बड़ी मात्रा में भारतीय मुद्रा बरामद की है, जो वह अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  कैलाश मानसरोवर यात्रियों के चौथे दल को माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने केएमवीएन अधिकारियो, कर्मचारियों और लायंस पदाधिकारियों की उपस्थिति मे हरी झंडी दिखाकर अगले पड़ाव के लिए किया रवाना,केएमवीएन प्रबंधन के भव्य स्वागत से अभिभूत दिखे मानसरोवर यात्री

एसएसबी से प्राप्त जानकारी अनुसार 05 अगस्त को सीमा चौकी बनबसा का एक जाँच दल अपनी नियमित ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान हरी बहादुर, पिता – डाल बहादुर (उम्र 49 वर्ष), निवासी – ग्राम बजांग, जिला कलाली धन्गरी, नेपाल, भारत से नेपाल जाने हेतु सीमा पर पहुँचा। एसएसबी की सतर्कता और संदेह के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से कुल ₹11,00,000/- (ग्यारह लाख रुपये) की भारतीय मुद्रा बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह दिल्ली के कप्सेरा बॉर्डर क्षेत्र में चिकन की दुकान चलाता है। जब उससे इतनी बड़ी राशि से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वह कोई भी संतोषजनक दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर एसएसबी द्वारा भारतीय मुद्रा जब्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को से बरामद धनराशि को अग्रिम कार्यवाही हेतु बनबसा कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।वही दो दिन पहले ही बनबसा बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने चेकिंग के दौरान बनबसा से कार के माध्यम से नेपाल जा रहे भारतीय नागरिक के पास से 78 लाख की नेपाली करेंसी को बरामद किया था।उक्त धनराशि के संदर्भ में भी कोई वैध दस्तावेज एसएसबी के सामने भारतीय नागरिक पेश नही कर पाया था।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रियों का चौथा जत्था सोमवार की शाम पहुंचा टनकपुर, शारदा पर्यटक आवास गृह में केएमवीएन कर्मियों तथा माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति ने अपनी टीम के साथ सभी शिव भक्तो का किया भव्य स्वागत अभिनंदन,चौथे जत्थे में देश के विभिन्न राज्यों से 48 तीर्थ यात्री पहुंचे है टनकपुर

वही एक बार फिर अपनी मुस्तेदी से एसएसबी ने नेपाली नागरिक से 11 लाख की भारतीय करेंसी को बरामद किया है।हम आपको बता दे की फेमा एक्ट के तहत भारत नेपाल सीमा पर केवल 25 हजार रुपए ही परिवहन किए जा सकते है।उससे अधिक धनराशि को परिवहन करना गैर कानूनी है।इसी नियम के तहत बनबसा की नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी,कस्टम,पुलिस समय समय पर अधिक धनराशि को परिवहन करने वालो को पकड़ उनकी धनराशि को सीज कर कस्टम विभाग के सपुर्द करते है।जिस कस्टम फेमा एक्ट के तहत संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही करती है।फिलहाल वर्तमान में इंडो नेपाल बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल की मुस्तैदी और तत्परता से सीमा क्षेत्र में हो रही तस्करी पर सख्त लगाम लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: एसटीएफ व चंपावत पुलिस की जुगलबंदी ने एक बार फिर फिर की नशे पर चोट, एक करोड़ की स्मैक के साथ यूपी के नशा तस्कर को दबोचा, बीते दो दिनों में आठ लाख की चरस व 18 लाख की एमडीएमए ड्रग्स की पुलिस कर चुकी है बरामदगी,एसटीएफ की नशे पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

एसएसबी के इस अभियान में निरीक्षक लाल चंद के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक जयपाल, आरक्षी प्रियंका कुमारी, मुकेश कुमार, नेहा सहित अन्य जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका रही।

।।।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles