हल्द्वानी: खन्स्यू क्षेत्र के ग्रामीण के स्वाभिमान की लड़ाई में पहाड़ की तरह खड़े रहे राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू,बुध पार्क हल्द्वानी में चल रहा धरना पुलिस के कार्यवाही के आश्वासन के बाद हुआ समाप्त,कार्यवाही ना होने पर फिर धरना देंगे पनेरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बॉबी भट्ट,बेबाक उत्तराखंड,सितारगंज।

हल्द्वानी(नैनीताल)- पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व वरिष्ट उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु
खन्स्यू थाना पुलिस कर्मियों द्वारा स्थानीय युवक की पिटाई प्रकरण में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु स्थानीय पीड़ित युवक के स्वाभिमान की लड़ाई में पहाड़ की तरह खड़े है।बुध पार्क हल्द्वानी में दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने सहित कार्यवाही की मांग को लेकर खन्स्यू क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू को ठोस कार्यवाही का शनिवार को धरना स्थल पर पहुंच सीओ द्वारा आश्वाशन दिया गया है।पुलिस के ठोस कार्यवाही के उपरांत आखिर धरना फिलहाल समाप्त कर दिया गया है।

हम आपको बता दे की पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में आए ग्रामीण हल्द्वानी बुद्ध पार्क में कई दिनों से धरना पर बैठे थे।हरीश पनेरू के आंदोलन ने जहां नैनीताल पुलिस अधिकारियों को धरना स्थल पर पहुंच कार्यवाही के आश्वाशन देने पर मजबूर होना पड़ा।वही पनेरू भी इस पूरे आंदोलन में पहाड़ के ग्रामीणों के स्वाभिमान को बचाने हेतु चट्टान की तरह पुलिस महकमे से टकराने से भी पीछे नहीं हटे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: आखिरकार अधिकारीयों की मन्नतें स्वीकार कर ली इन्द्र देवता ने, और 110 घन्टें लगातार बंद रहा सड़क मार्ग खुला,फंसे वाहनों को प्रशासन द्वारा स्वाला डेंजर जोन से निकालना किया गया शुरू

ओखलकांडा विकास खंड के खन्स्यू पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा स्थानीय ग्रामीण की बर्बरता पूर्ण पिटाई के आरोपी एक दरोगा व दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच उपरांत ठोस कार्यवाही का हल्द्वानी के सीईओ ने धरनारत पनेरू व ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। हल्द्वानी पुलिस क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर बुध पार्क पर चल रहा धरना प्रदर्शन फिलहाल समाप्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राज्य सरकार अगले बजट सत्र में वृहद भू-कानून लाने हेतु है प्रयासरत:मुख्यमंत्री

सीओ ने उक्त प्रकरण पर राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू सहित अन्य आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को आश्वस्त किया है की 6 दिन में विवेचना करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।वही पुलिस के आश्वासन पर हरीश पनेरु ने कहा कि 6 दिन में अगर दोषियों को बर्खास्त की पुलिस प्रशाशन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो सातवें दिन से फिर से ग्रामीण के साथ दोबारा धरना शुरू कर दिया जाएगा और देहरादून डीजीपी कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा।फिलहाल हरीश पनेरू के इस प्रकरण में धरना समाप्त करने के उपरांत पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page