राज्य कला उत्सव की जनपदीय टीम प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में हरिद्वार को हुई रवाना,22 सदस्यीय दल को सीईओ ने दिखाई हरी झंडी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीण बच्चों ने पहली बार किया रेल में सफर

चंपावत(उत्तराखंड)- शांति कुंज हरिद्वार में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय कला उत्सव 2023 की प्रतियोगता में सम्मिलित होने हेतु जनपद चम्पावत के दूरस्थ दुर्गम विद्यालयों के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं टीम प्रभारी ब्लॉक कला समन्वयक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के दिशा निर्देशन तथा लीला तिवारी,विकास सिजवानी के मार्गदर्शन में हरिद्वार को रवाना हुए। दल को मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, बीईओ चंपावत भारत जोशी,बीईओ बाराकोट भानु प्रताप कुशवाहा,समग्र शिक्षा अभियान समन्वयक जसवंत सिंह पोखरिया,हरीश चन्द्र कलौनी,मनोज बिष्ट ने रवाना किया।

प्रतियोगता में सरकारी और निजी विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। एस्कॉर्ट शिक्षक उपाध्याय ने बताया कि 22 सदस्यीय दल में अधिकांश दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीण बच्चों को पहली बार रेल की यात्रा करवाई जा रही है। प्रतियोगिता के तहत संगीत(गायन), पारंपरिक लोक संगीत,स्वर वाद्य, अवनद्ध वाद्य,शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य,दृश्य कला( द्वि आयामी),दृश्य कला( त्रिआयामी),स्थानीय खेल खिलौने , नाटक (एकल अभिनय) आदि विधाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

विभिन्न विधाओं में राईका बापरू की रंजना आर्या, राउमावि लुवाकोट से गौरव सिंह, राईका रीठाखाल से पवन कुमार,राईका भिंगराड़ा से अंकिता,राईका चौमेल से शैलजा बिष्ट,प्रियंका,कृष कुमार,राईका मऊ से सुमित बिष्ट,आशीष सिंह,एबीसी एल्मामीटर चंपावत से मनीषा भट्ट,जीजीआईसी चंपावत से डॉली बोहरा,भावना चौधरी,मल्लिकार्जुन स्कूल से ब्रिजेश गोस्वामी,जीआईसी चंपावत से आदित्य गिरि, जीजीआईसी टनकपुर से अंकिता गहतोड़ी,सोनल आदि प्रतिभाग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles