जन जागरूकता हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने राज्य कर कुमायूं डिवीजन के अधिकारियों के साथ खटीमा में की समीक्षा बैठक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
देखिए नशा मुक्ति केंद्रों की हकीकत

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने खटीमा के लोनिवि गेस्ट हाउस में वित्त विभाग द्वारा जन-जागरूकता हेतु किये जा रहे प्रयासों की शनिवार को समीक्षा बैठक की।खटीमा के लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि रेस्टोरेन्ट/होटल द्वारा वसूले जा रहे सर्विस चार्ज के अनिवार्य न होने, एमआरपी में जीएसटी शामिल होने, प्रत्येक खरीद पर जीएसटी बिल लेने तथा जीएसटी में पंजीकृत होने पर व्यापारियों को होने वाले लाभ सम्बन्धी प्रावधानों से आम जनता एवं व्यापारियों को अवगत कराने के सम्बन्ध में समाचार पत्रों, एफएम, रेडियों एप्प, होर्डिग्स एवं पैम्फलेटस के माध्यम से सघन अभियान चलाया जाए।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में वार्षिक उत्सव उड़ान का हुआ भव्य आयोजन,मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तो विशिष्ट अथिति रहे भुवन कापड़ी

काबीना मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सभी व्यापारी/नागरिको को यह भी अवगत कराया जाय कि वे अपना पैन एवं आधार संख्या बिना वैध कारणों के किसी के साथ भी साझा न करें। अन्यथा किसी अपरिचित द्वारा उक्त का उपयोग फर्जी जीएसटी पंजीयन लेने एव कर चोरी में किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों की भारी आवाजाही से बड़ा सामाजिक खतरा,एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष से मिलकर दिया ज्ञापन

मंत्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह में नियत तिथियों को फाईल किये जाने वाले रिटर्न हेतु एक वार्षिक कैलेन्डर भी बनवा कर व्यापारियों को वितरित किया जाये, जिससे व्यापारियों को समय से रिटर्न दाखिल करने में मदद मिल सके।वित्त मंत्री अग्रवाल ने कुमायूं जोन में राजस्व बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 15 दिन में व्यापारियों के साथ बैठक करें, उनके साथ सौहार्द पूर्ण व्यवहार अपनाए। जिससे स्वच्छ वातावरण मिल सके। कहा कि जो स्टेट होल्डर्स अच्छा टेक्स सरकार को दे रहे हैं, उन्हें सम्मानित करने किया जाए, जिससे लोगों में सरकार के प्रति अच्छा सन्देश जाए।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता चेक सीएम धामी को सौंपा

इस मौके पर राज्य कर कुमायूं जोन के अपर आयुक्त बीएस नगन्याल, रुद्रपुर सम्भाग ज्वाइंट कमिश्नर आरएल वर्मा, हल्द्वानी संभाग के ज्वाइंट कमिश्नर पीएस डूंगरीयाल, डीएस नगन्याल, डिप्टी कमिश्नर रुद्रपुर रजनीश यशस्वी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *