बनबसा(चंपावत)- राजकीय महाविद्यालय बनबसा में 9 नवंबर 2023 को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आभा शर्मा की अध्यक्षता में महाविद्यालय में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं नेविभिन्न कार्यक्रम के आयोजन कर राज्य आंदोलन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ शर्मा ने उत्तराखंड राज्य की स्थापना उसके उद्देश्य , उत्तराखंड राज्य की लोक संस्कृति, वैभव जल, जंगल, जमीन, ग्लेशियर आदि से परिचित कराया। महाविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष विशाल ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उत्तराखंड के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष रोहित मंडल ने उत्तराखंड की स्थापना के महत्व को बताया महाविद्यालय सचिव लक्ष्मी ने कविता के माध्यम से अपनी बात को रखा, पंचम सेमेस्टर की छात्रा स्वाति गंगवार ने कविता के माध्यम से उत्तराखंड के प्रेम, समृद्धि को सबके समक्ष रखा, प्रीतम ने अपने वक्तव्य में उत्तराखंड की स्थापना के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को बताया।
कार्यक्रम का संचालन हेम गहतोड़ी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्मिक डॉ भूपनारायण दीक्षित, अनिल सिंह राणा, त्रिलोक कांडपाल, नर सोनू, अमर सिंह, विनोद सिंह के साथ- साथ महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।