छात्र संघ चुनाव: नामांकन निरस्त होने की आशंका से आक्रोशित हो डिग्री कॉलेज छत पर चढ़े एनएसयूआई के छात्र नेता दीपक मुडेला विधायक कापड़ी की अपील पर छत से नीचे उतरे,विधायक भुवन कापड़ी इस दौरान हुए भावुक.. देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

एनएसयूआई नेता दीपक मुडेला का पर्चा हुआ निरस्त तो दीपक ने रोहित गंगवार को दिया अपना समर्थन

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा महाविद्यालय में छात्र संघ के विभिन्न पदों को लेकर भले ही मतदान 7 नवंबर को हो लेकिन शनिवार को छात्र संघ के पदाधिकारी के नामांकन पत्रों की जांच उपरांत वैध प्रत्याशियों की घोषणा का दिन छात्र राजनीति व हाई वोल्टेज राजनीति का गवाह बना।

एनएसयूआई के छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक सिंह मुंडेला के अध्यक्ष पद नामांकन पर एबीवीपी छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी अशर्फी लाल के आपत्ति लगाए जाने के उपरांत एनएसयूआई अध्यक्ष पद प्रत्यासी दीपक मुडेला अपने दो छात्र साथियों के साथ महाविद्यालय की छत पर चढ़ गए। साथ उन्होंने छात्र संघ चुनाव प्रभारी को भी चेतावनी दी कि अगर नियम विरुद्ध उनके पर्चे को निरस्त किया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। छात्र नेता के कॉलेज छत पर चढ़ने की सूचना के उपरांत पुलिस प्रशासन सीओ एसडीएम सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।लेकिन छत पर चढ़े एनएसयूआई के अध्यक्ष पद प्रत्यासी दीपक मुडेला को नही मना पाए।जिस पर कॉलेज चुनाव प्रभारी डॉ गुरिंदर सिंह ने चार बजे तक आपत्ति का निस्तारण कर वैध छात्र संघ पदाधिकारियों की सूची जारी करने की घोषणा की।वही जांच उपरांत छात्र संघ चुनाव समिति ने nsui अध्यक्ष पद प्रत्यासी दीपक मुड़ेला के पर्चे को इस लिए निरस्त कर दिया कि उनके ऊपर न्यायालय में stsc एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा विचाराधीन है।

वही महाविद्यालय की छत पर चढ़े nsui छात्र नेता दीपक मुड़ेला को महाविद्यालय में पहुँच कर विधायक भुवन कापड़ी ने छत से नीचे उतारा साथ ही कहा कि उनके साथ जो अन्याय हुआ है उसका जवाब समय देगा,वह निराश ना हो। वही छात्र नेता दीपक ने सत्ता पक्ष के दबाव में कॉलेज प्रशासन पर उनके पर्चे को निरस्त करने का गंभीर आरोप लगा कॉलेज चुनाव में nsui के प्रत्याशियों को भारी मतों से जीता साजिस रचने वालो को मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर

जबकि दूसरी तरह छात्र संघ अध्यक्ष पद प्रत्यासी दीपक मुडेला का पर्चा निरस्त होने पर उन्होंने अध्यक्ष पद प्रत्यासी रोहित कुमार गंगवार को अपना समर्थन दे उसे जीत दिलाए जाने का दावा किया।वही खटीमा महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हेतु विभिन्न पदों पर खड़े वैध प्रत्यासियों की सूची जारी कर दी जबकि विधायक भुवन कापड़ी ने छात्र संघ चुनाव में शासन प्रशासन के हस्तक्षेप को छात्र राजनीति के लिए बेहद गंभीर व दुखद माना।साथ ही दीपक मुडेला को आश्वस्त किया की राजनीति के नए द्वार उसके लिए खुलेंगे।वही छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी सूची कुछ इस प्रकार रहा।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

छात्र संघ चुनाव 2023
निरस्त प्रत्यासियों की सूची

अध्यक्ष पद पर…

दीपक सिंह मुडेला(निरस्त)
प्रदीप सिंह कुंवर(नाम वापसी)

संयुक्त सचिव पद पर

दिव्यांशिका चोपड़ा (निरस्त)

सांस्कृतिक सचिव

अभिनव सक्सेना(निरस्त)

छात्र संघ चुनाव 2023 में उतरे वैध प्रत्यासियों की सूची

अध्यक्ष पद

अशर्फी लाल
रोहित कुमार गंगवार

उपाध्यक्ष पद

शुभम पटवा
पवन सिंह राणा
कमलजीत कौर

उपाध्यक्ष छात्रा

जुली
अंजली

सचिव पद

आदित्य वर्मा
अर्पित चंद्र कलौनी

संयुक्त सचिव

कशिश राना

कोषाध्यक्ष

निकिता शाही
परवेज अख्तर

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि

निखिल पांडे
राहुल कांडपाल

संकाय प्रतिनिधि(कला)

रिक्त…..

संकाय प्रतिनिधि(विज्ञान)

भूपेंद्र सिंह बुंगला

संकाय प्रतिनिधि(वाणिज्य)

रिक्त……

Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles