बनबसा: तिरंगा यात्रा एवं तिरंगा प्रतिज्ञा कार्यक्रम व नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय बनबसा के छात्र छात्राओं ने बनबसा नगर में निकाली तिरंगा यात्रा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- चंपावत जनपद के बनबसा में सोमवार को स्वतन्त्रता दिवस 2024 के क्रम में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत् तिरंगा यात्रा एवं तिरंगा प्रतिज्ञा कार्यक्रम तथा ‘नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नशा मुक्त शपथ कार्यक्रम प्राचार्य, डॉ० आभा शर्मा की अध्यक्षता तथा डॉ. मुकेश कुमार के दिशा निर्देशन में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा महाविद्यालय से ‘चलकर बनबसा बाजार होते हुये पाटनी तिराहे से होकर महाविद्यालय में सम्पन्न की। इसी क्रम में महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं, प्राध्यापकों तथा कार्मिकों तथा बनबसा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तिओं ने भी तिरंगा यात्रा, तिरंगा प्रतिज्ञा तथा नशा मुक्त शपथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा में हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा ध्वज की आन बान शान में अपने देश के वीर सपूतों को याद में नारों का उदघोष करते हुये तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या
डॉ० आभा शर्मा द्वारा स्वतन्त्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावनाओ के सम्मान में तिरंगा प्रतिज्ञा दिलाई गई। प्राचार्य ने इस मौके पर कहा की राष्ट्र की युवा शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। अतः नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़कर न केवल समुदाय, परिवार, मित्र अपितु स्वयं को नशा मुक्त करने के लिये शपथ दिलाई गई है। जिससे चम्पावत, उत्तराखंड नशा मुक्त होकर विकास व प्रगति के पथ पर अग्रसरित हो।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां एनसीसी स्थापना दिवस,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल कुंदन शर्मा ने की शिरकत

इस अवसर पर विद्यार्थियो एवं प्राध्यापक- डॉ. राजीव कुमार, डॉ. भूप नरायन दीक्षित, डॉ सुधीर मलिक, डॉ. हेम कुमार गहतोड़ी. प्रधान सहायक श्रीमती जयन्ती देवी, त्रिलोक काण्डपाल, अगर सिंह, विनोद चन्द एवं नर सोनू ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: राजकीय पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसरडॉ रवि सनवाल को मिला वर्ष 2024 का टीचर आंफ द ईयर अवार्ड।शोध, खेल एवं सामाजिक गतिविधियों में सहयोग करते आ रहे हैं डॉ सनवाल
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं,संविधान हमारे देश की आत्मा:सीएम

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page