बनबसा: तिरंगा यात्रा एवं तिरंगा प्रतिज्ञा कार्यक्रम व नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय बनबसा के छात्र छात्राओं ने बनबसा नगर में निकाली तिरंगा यात्रा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- चंपावत जनपद के बनबसा में सोमवार को स्वतन्त्रता दिवस 2024 के क्रम में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत् तिरंगा यात्रा एवं तिरंगा प्रतिज्ञा कार्यक्रम तथा ‘नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नशा मुक्त शपथ कार्यक्रम प्राचार्य, डॉ० आभा शर्मा की अध्यक्षता तथा डॉ. मुकेश कुमार के दिशा निर्देशन में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा महाविद्यालय से ‘चलकर बनबसा बाजार होते हुये पाटनी तिराहे से होकर महाविद्यालय में सम्पन्न की। इसी क्रम में महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं, प्राध्यापकों तथा कार्मिकों तथा बनबसा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तिओं ने भी तिरंगा यात्रा, तिरंगा प्रतिज्ञा तथा नशा मुक्त शपथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा में हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा ध्वज की आन बान शान में अपने देश के वीर सपूतों को याद में नारों का उदघोष करते हुये तिरंगा यात्रा निकाली गई।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या
डॉ० आभा शर्मा द्वारा स्वतन्त्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावनाओ के सम्मान में तिरंगा प्रतिज्ञा दिलाई गई। प्राचार्य ने इस मौके पर कहा की राष्ट्र की युवा शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। अतः नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़कर न केवल समुदाय, परिवार, मित्र अपितु स्वयं को नशा मुक्त करने के लिये शपथ दिलाई गई है। जिससे चम्पावत, उत्तराखंड नशा मुक्त होकर विकास व प्रगति के पथ पर अग्रसरित हो।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

इस अवसर पर विद्यार्थियो एवं प्राध्यापक- डॉ. राजीव कुमार, डॉ. भूप नरायन दीक्षित, डॉ सुधीर मलिक, डॉ. हेम कुमार गहतोड़ी. प्रधान सहायक श्रीमती जयन्ती देवी, त्रिलोक काण्डपाल, अगर सिंह, विनोद चन्द एवं नर सोनू ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles