

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा के प्रतिष्ठित के.आई.टी.एम. कॉलेज के बैंकिंग एवं फाइनेंस तथा मास कम्युनिकेशन विभाग के छात्रों ने कुमाऊँ पैकेजिंग इंडस्ट्री एल.एल.पी. का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को औद्योगिक प्रक्रियाओं की प्रत्यक्ष जानकारी देना और शिक्षा तथा उद्योग के बीच व्यवहारिक समन्वय स्थापित करना रहा।
छात्रों के साथ उनके संबंधित विभागों के फैकल्टी सदस्य आस्था मिश्रा, पूजा सिंह भी मौजूद रहीं। इस भ्रमण की खास बात यह रही कि मास कम्युनिकेशन के छात्रों ने इस दौरान रिपोर्टिंग और साक्षात्कार भी किया, जिससे उन्हें फील्ड रिपोर्टिंग का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।

कुमाऊँ पैकेजिंग इंडस्ट्री, जो कोरुगेटेड बॉक्स (कार्डबोर्ड बॉक्स) निर्माण की अग्रणी कंपनी है, ने छात्रों को उत्पादन की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। कंपनी के प्रमुख पदाधिकारियों — बिजनेस हेड संजीव जोशी, मैनेजर अकाउंट्स तपस के. पहर, क्यूसी इंचार्ज देवेंद्र सिंह राना और एच.आर. मैनेजर लक्ष्मण सिंह — ने छात्रों से संवाद कर संचालन, गुणवत्ता नियंत्रण, वित्तीय प्रबंधन व मानव संसाधन प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी।

कंपनी प्रबंधन ने आशा जताई कि यह शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक बल्कि प्रेरणादायक भी सिद्ध होगा। साथ ही भविष्य में भी इस तरह की शैक्षणिक साझेदारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
वहीं के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक कमल बिष्ट ने इसे एकेडमिक-इंडस्ट्री रीयल टाइम अनुभव की उपयोगिता के लिए सभी छात्रों को प्रेरित किया जिससे कि आने वाले समय में सभी विद्यार्थीयों का इंडस्ट्री एक्पोजर, अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ किया जा सके और एक लीडरशिप स्किल का विकास का नवीन आयाम बन सके।

Quotes of the students
किरन प्रीत कौर :
“Visiting Kumaon Packaging Industries was a mesmerizing industrial tour as we witnessed manufacturing processes of corrugated boxes & printed cartons with huge machines via high heat pressures .
This hands on offered the students with real world manufacturing environments and also brideged the gap between theoretical knowledge & practical application.
The guidance of their faculty was really significant.”
अयान खान:
“Visiting Kumaon Packaging Industries LLP was a very knowledgeable experience for me.
I learnt many new terms and some other basic concepts.
I also for the first time saw manufacturing process directly with my eyes.
The behaviour of all the faculty present there was also very friendly.“
The biggest thing I learnt there is that there should be multiple ways to solve a problem to avoid errors.
कली माहेश्वरी
“During my visit to Kumaon It was fascinating to learn how they manage supply chain logistics, cost control, and inventory management—areas directly relevant to my studies in finance and management.”







