सफलता: अंतराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स तस्करी करने वाले नशे के दो तस्करों को डेढ़ किलो अवैध स्मैक के साथ एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने किया गिरफ्तार,चार करोड़ पचास लाख की अंतराष्ट्रीय कीमत की स्मैक संग 315 बोर का अवैध तमंचा व छ जिंदा कारतूस भी किए बरामद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

एएनटीएफ यूनिट द्वारा उत्तराखंड की अब तक की सबसे बड़ी स्मैक बरामदगी

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को धरातल पर सच करने को लेकर उतरी उत्तराखंड पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तराखंड की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व खटीमा कोतवाली के चकरपुर चौकी पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशे का कारोबार करने वाले दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों स्मैक तस्करों के पास से लगभग डेढ़ किलो अवैध स्मैक बरामद की गई जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग साढे चार करोड रुपए आंकी गई है।इसके साथ ही ड्रग्स तस्करों के पास से 315 बोर का तमंचा 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए स्मैक तस्कर उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज व शक्तिफार्म इलाके के निवासी हैं।

हम आपको बता दे की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराण्ड द्वारा अभी तक की उत्तराखंड राज्य में स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी की गई है। पकड़े गये नशा तस्करो से 01 किलो 527 ग्राम स्मैक बरामदग की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।जिसके अनुपालन मे उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए चकरपुर वनखंडी महादेव मंदिर के पास से दो व्यक्ति 1- हरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज उम्र 45 वर्ष, 2- जसंदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज उम्र 22 वर्ष को 01 किलो 527 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह उत्तर प्रदेश के मीरगंज से बबलू नामक व्यक्ति से लेकर आया था। जिसको आज नेपाल मै किसी लाला को बेचने जा रहे थे। ANTF टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। तस्करी के धन्धे में लिप्त् अभियुक्तगण विगत 02 सालों से मीरगंज से स्मैक लाकर नेपाल में अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई कर रहे थे ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

बरामदगी का विवरण-
1– 01 किलो 527 ग्राम अवैध स्मैक
2- 01 अवैध नाजायज 315 बोर तमंचा एवं 06 जिंदा कारतूस
3- i20 कार UK 04 AB 0040
अभियुक्तगणो का नाम-
1- हरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज उम्र 45 वर्ष,
2- जसंदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज उम्र 22 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

वही एएनटीएफ के इस सराहनीय कार्य के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने 25 हजार रूपये नगद ईनाम देने की भी घोषणा की गयी।साथ ही नशा मुक्त उत्तराखंड को लेकर एसटीएफ के अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कही है।नशे के कारोबार व रोकथाम हेतु एसटीएफ एसएसपी ने 0135-2656202, 9412029536 उक्त नंबरों में संपर्क कर नशे के कारोबार को समाप्त करने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की है।

वही नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार के बड़ी सफलता प्राप्त करने वाले एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के. निरीक्षक पावन स्वरुप, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, उप निरीक्षक विनोद जोशी,Asi जगवीर शरण,मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान,आरक्षी इसरार अहमद शामिल रहे।जबकि कोतवाली खटीमा पुलिस टीम सेउप नि0 प्रियांशु जोशी,आरक्षी महेश रौंकली,ईशपाल आर्या शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page