सफलता: जेईई मेंस परीक्षा में डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के छात्रों का जलवा, प्रतिष्ठित स्कूल डायनेस्टी के 19 छात्रों ने पास की जेईई मेंस परीक्षा,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रतिष्ठित परीक्षाओं में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर धीरेंद्र भट्ट व शिक्षको की मेहनत अब दिखाने लगी है रंग,छात्र बिखेर रहे अपनी प्रतिभा की खुशबू

खटीमा: (उधम सिंह नगर) – सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के 19 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया है।डायनेस्टी खटीमा का वो प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान है जो एकेडमिक एजुकेशन के साथ-साथ देश की प्रतिष्ठित जेईई मेंस नीट एनडीए जैसी कई परीक्षाओं की तैयारिया भी पढ़ाई के साथ करवा रहा है।जिसका परिणाम यह है की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जेईई मेंस परीक्षा में विद्यालय ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते विद्यालय के 19 छात्रों को इस परीक्षा में सफल बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  गंगोलीहाट: किसान के बेटे ने रोजाना 20 किलोमीटर पैदल चल हाई स्कूल परीक्षा में स्कूल किया टॉप, जीआईसी चहज के छात्र विकास सिंह बने टॉपर

जेईई मेंस परीक्षा में डायनेस्टी के
कृष जोशी ने 99.5 परसेंटाइल*
प्रियांशु कार्की 99.14
भावेश पाण्डेय 99.01
सौम्य पाण्डेय 98.92
प्रियांशु पोखरिया 98.88
हिमांशु गुणवंत 97.4
युगल भट्ट 97.4
स्वीजल जोशी 97.01
योगेश सिंह 96.69
रोहित मुरारी 93.49
चिराग कापड़ी 93.2
आयुष मल 91.93
नितिन सिंह मौनी 90.27
नवनीत जोशी 90.22
अभिषेक कुमार 87.03
सुयश कलकुरिया 85.92
दीपक भट्ट 85.6
प्रियांशु सिंह रावल 82.6
देव भट्ट ने 81.3 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए।

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक
धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने समस्त अभिभावकों व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने इस उपलब्धि से समस्त क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है। उपरोक्त समस्त विद्यार्थियों को विद्यालयी शिक्षा के साथ-साथ उपरोक्त परीक्षा की तैयारी कराई गई, जिसके परिणाम सभी के समक्ष हैं। विद्यालय में कक्षा 6 से ही विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं से अवगत कराया जाता है व उनकी तैयारी कराई जाती है। विद्यालय निरंतर विद्यार्थियों की सर्वांगीण विकास हेतु अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आगामी भविष्य में डायनेस्टी विद्यार्थियों को नए आयाम स्थापित करने में मदद करेगा।विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि वर्तमान में डायनेस्टी अपने एकमात्र लक्ष्य की ओर अग्रसर है जिसका प्रमुख उद्देश्य समस्त विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को जागरूक करना है।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: खटीमा के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान "प्लस लर्निंग" के छ छात्र छात्राओं ने JEE-Mains परीक्षा में किया क्वालीफाई,संस्थान के संस्थापक राजू उमाकांत जोशी के निर्देशन में मिली बच्चो को बड़ी सफलता

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर
विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, श्रीमती गायत्री भट्ट, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, अशोक जोशी,अरुण कुमार, मानवेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, अजय यादव, अरुण पाल, अर्जुन बिष्ट,मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, कल्पना चंद, हेमलता बोरा, ऊषा भट्ट, ऊषा चौसाली, लिंसी त्यागी, शिल्पा सक्सेना,रमेश जोशी, गिरीश जोशी, दयाकिसान पंत, बिशन सिंह कन्याल, कविता सामंत, भरत बिष्ट, गोविंद खाती, परविंदर खाती, विजय रावत, बालकृष्ण थापा, राहुल कुमार, चामू दानू वह विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: खटीमा के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान "प्लस लर्निंग" के छ छात्र छात्राओं ने JEE-Mains परीक्षा में किया क्वालीफाई,संस्थान के संस्थापक राजू उमाकांत जोशी के निर्देशन में मिली बच्चो को बड़ी सफलता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles