खटीमा बार एसोसिएशन के चुनाव में लगातार तीसरी बार चुनाव जीत सूरज प्रकाश राणा बने अध्यक्ष, भरत पांडे के सर सजा सचिव का ताज,शांतिपूर्ण संपन्न हुए खटीमा बार के चुनाव

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा में बार एसोशियेशन के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गए।शुक्रवार देर शाम आए परिणामों में वर्तमान बार अध्यक्ष एड सूरज प्रकाश राणा ने लगातार तीसरी बार अध्यक्ष के चुनाव में जीत दर्ज कर जीत की हैट्रिक पूरी की।जबकि सचिव पद पर एड भरत पांडे ने शानदार जीत दर्ज की।चुनाव संचालन समिति द्वारा रात साढ़े नौ बजे तक सभी पदों के परिणाम मतों की गिनती उपरांत घोषित कर दिए।

खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में
शुक्रवार की देर शाम शांतिपूर्ण संपन्न हो गए।एक बार फिर एड
सूरज प्रकाश राणा ने जीत दर्ज कर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज हैट्रिक पूरी की। सचिव पद पर भरत पांडे, उपाध्यक्ष मलकीत सिंह, उपसचिव सुनीता भट्ट, कोषाध्यक्ष विमलेश कुमार शर्मा विजयी हुए। वहीं महिला उपाध्यक्ष पद पर शहाना बेगम, लेखा परीक्षक के लिए मधु राणा, पुस्तकालयध्यक्ष सीता राणा निर्विरोध चुने गए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने 20.89 करोड़ की लागत से खटीमा-मेलाघाट सड़क पुनर्निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास,खटीमा कंजाबाग तिराहे में उत्तराखंड के सबसे ऊंचे तिरंगे ध्वज का भी किया लोकार्पण,हंस फाउंडेशन की 9 मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा किया रवाना

मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता केडी भट्ट, सहायक चुनाव अधिकारी जरनैल सिंह व सह सहायक चुनाव अधिकारी इकबाल अहमद एवं नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन पदाधिकारी मेहरबान कोरंगा की देखरेख में खटीमा बार भवन में सुबह दस बजे से तीन बजे तक चले मतदान प्रक्रिया मे कुल 239 मतदाताओं में से 237 मतदाताओं ने अपने मताधिकार प्रयोग किया। चार बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद देर शाम मुख्य चुनाव अधिकारी भट्ट ने चुनाव परिणाम घोषित किए।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी विधानसभा चंपावत के टनकपुर तहसील क्षेत्र वासियों को दी 36 करोड़ 30 लाख की विकास योजनाओ की सौगात,सीएम ने 15 विकास योजनाओ का किया लोकार्पण व शिलान्यास,मुख्यमंत्री सशक्त बहना आयोजन में प्रतिभाग कर मातृ शक्ति को किया प्रोत्साहित

अध्यक्ष पद पर सूरज प्रकाश राणा ने रामबचन के 39 मतों से हराकर तीसरी बार अध्यक्ष की सीट पर कब्जा जमाया। सूरज प्रकाश को 136 मत व रामबचन को 97 मत प्राप्त हुए। वहीं सचिव पद पर भरत पांडे ने अवधेश मौर्या को 26 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर मलकीत सिंह ने केके सिंह 105 मतों से पराजित किया। मलकीत को 169 व केके को 64 मत मिले।

वही उपसचिव पद पर सुनीता भट्ट ने अनिकेत पंत को 11 मतों से पराजित किया। सुनीता को 125 व अनिकेत को 114 मत प्राप्त हुए।
वहीं कोषाध्यक्ष पद पर विमलेश कुमार शर्मा ने मो. शाहनवाज सिद्दीकी को 64 मतों से हराकर विजयी हुए। शर्मा को 145 व सिद्दीकी को 81 मत मिले।वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए जयपाल सिंह व नीतू सक्सेना निर्विरोध निर्वाचित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी के छात्र छात्राओं ने विज्ञान महोत्सव ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भी लहराया अपना परचम, डायनेस्टी ने चार स्वर्ण, चार रजत व चार काँस्य पदक जीत प्रतिभा का मनवाया अपना लोहा

कनिष्क सदस्य पद पर सूरज साफी, अमित सिंह नेगी, अदिति व
सचिन सिंह ने जीत दर्ज की। चुनाव परिणाम आने के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों ने साथ जीत का जश्न मनाते हुए एक दूसरे को जीत की बधाई दी।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles