लोहाघाट के नवनियुक्त थानाध्यक्ष सुरेंद्र कोरंगा ने अपनी प्राथमिकताओं पर जाहिर की अपनी प्रतिबद्धता,नशा रोकथाम व महिला सुरक्षा पर होंगे विशेष प्रयास

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- आदर्श थाना लोहाघाट के नए थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा मैं थाना अध्यक्ष के रूप में अपनी प्राथमिकताओं को व्यक्त किया है। थानाध्यक्ष कोरंगा ने युवाओं को नशे के जंगल से बचने हेतु नशे पर रोकथाम हेतु महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस किया जाने की बात कही है।

उनके अनुसार युवा पीढ़ी का भविष्य चौपट करने में लगे नशे के कारोबारी को किसी भी स्तर में बर्दाश्त ना कर उन्हें पनपने का मौका नहीं देंगे। महिलाओं समेत आम लोगों की सुरक्षा एवं आपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने को अपनी पहली प्राथमिकता होगी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

एसओ कोरंगा ने बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता व्यक्त की है।इनकी रोकथाम हेतु जन जागरूकता ही एकमात्र ऐसा सशक्त माध्यम है जिसके जरिए इस पर अंकुश लगाया जा सकता है‌। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण लोहाघाट नगर की आदर्श यातायात व्यवस्था बनाना भी उनकी प्राथमिकता होगी। बाहरी लोगों का चरित्र सत्यापन करने के साथ उनकी गतिविधियों में नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

स्कूल कॉलेज में गोष्ठियां । आयोजित कर युवाओं को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के लिए मानसिक रूप से तैयार कर उनके कैरियर को बनाने में भी पुलिस एक अभिभावक की तरह मददगार बनेगी। एसओ कोरंगा ने यह भी कहा कि पुलिस एवं जनता के बीच कितना पारस्परिक सहयोग एवं समन्वय का स्वस्थ वातावरण स्थापित करने में वे सफल होते हैं, यह उनकी कार्य संस्कृति का परीक्षण भी होगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles