सितारगंज सिडकुल प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले युवक की कमरे में संदिग्ध मौत,परिजनों ने मृतक की पत्नी और मकान मालिक के ऊपर लगाए गंभीर आरोप,सितारगंज पुलिस को मृतक के परिजनों ने सौंपी तहरीर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – ग्राम सिसैया बंधा निवासी देवानंद उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र आसकरन जो सिडकुल सितारगंज की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था सोमवार की रात लगभग 9 बजे बेहोशी की हालत में रुद्रपुर इलाज हेतु ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई विजय ने सितारगंज थाना में तहरीर देखकर बताया है कि वह तथा उसका मृतक भाई देवानंद दोनों सितारगंज सिडकुल मैं एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे लेकिन देवानंद अपनी पत्नी सुषमा सहित अलग किराए के कमरे में रहता था। जिसका मकान मालिक संजय नकुलिया चौराहा सितारगंज का है।

तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया है कि मृतक की पत्नी सुषमा और मकान मालिक के बीच अवैध संबंध था जिसके चलते मृतक की पत्नी सुषमा तथा मकान मालिक संजय ने उसके भाई देवानंद को जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। साथ ही उन्होंने मृतक की पत्नी सुषमा के पिता सुशील, मां शिवकुमारी, भाई अखिलेश, संदीप तथा भाभी नैना देवी पत्नी संदीप कोई घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

तहरीर में उन्होंने लिखा है क्यों उन लोगों द्वारा उसके छोटे भाई देवानंद को आए दिन जान से मारने की धमकी दी जाती थी। वहीं पीड़ित ने सितारगंज थाना में तहरीर सौंप कर रिपोर्ट दर्ज करने तथा घटना में शामिल उपरोक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। मृतक के बड़े भाई विजय ने बताया कि सोमवार को किसी व्यक्ति ने फोन द्वारा उसकी भांजी को सूचना दी कि मैं दरोगा बोल रहा हूं तुम्हारे मामा के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी गई है। तब भांजी ने अपने बड़े मामा विजय को बताया। वहीं मृतक का फोन बंद स्विच ऑफ चल रहा था। परिजन तथा मृतक का बड़ा भाई विजय आनन-फानन में मृतक के कमरे पर पहुंचे जहां पर उसकी पत्नी सुषमा भी मौके पर मौजूद थी और दरवाजा बाहर से बंद था। जब दरवाजा खोला गया तो देवानंद बेहोशी की हालत में था जिसको आनन फानन में सरकारी अस्पताल सितारगंज ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा अन्यत्र रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

परिजन बेहोशी की हालत में देवानंद को इलाज हेतु रुद्रपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही देवानंद ने दम तोड़ दिया जहां से वापस सितारगंज सरकारी अस्पताल ले आए। जहां पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। वहीं मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आपको बता दें कि मृतक देवानंद की शादी लगभग डेढ़ साल पहले जिला पीलीभीत के पूरनपुर तहसील क्षेत्र के लक्ष्मण नगर से हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

शादी के बाद से ही मृतक देवानंद तथा उसकी पत्नी सुषमा सितारगंज सिडकुल क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। जिनका अपने घर सिसैया खटीमा आना-जाना बहुत कम था तथा मृतक देवानंद लगभग चार साल से सितारगंज सिडकुल के एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।फिलहाल देवानंद की संदिग्ध मौत मामले में परिजनों के आरोपों के उपरांत मामले की जांच शुरू हो गई है।खटीमा नागरिक अस्पताल के चिकित्सको ने शव पोटमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।वही चिकित्सको के अनुसार पोर्टमार्टम में मौत की स्थिति स्पष्ट ना होने के उपरांत बिसरा जांच हेतु सुरक्षित रखा गया है।बिसरे की जांच उपरांत मौत के कारणों का पता चल पाएगा।फिलहाल मृतक के ग्राम सिसैया खटीमा में शोक की लहर है।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles