खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के छात्र सुयश ने बड़ाया खटीमा का मान, राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस बाल वैज्ञानिक के लिए हुआ सुयश का चयन,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में डायनेस्टी गुरुकुल एकेडमी जहां खटीमा क्षेत्र का अग्रणी शैक्षिक संस्थान है।वही इस विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राएं समय समय पर अपनी विलक्षण प्रतिभा के दम पर अपने स्कूल व उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन करते रहते है।वही एक बार फिर से खटीमा के डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी स्कूल छिनकी फार्म के छात्र सुयश कलकुरिया का राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक हेतु चयन हुआ है। जिस पर स्कूल प्रबंधन धीरेंद्र भट्ट व प्रिंसिपल अंजू भट्ट व स्कूल स्टाफ ने खुशी का इजहार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के जंगलों की हरियाली के बीच से निकल रही आग की लपटों ने वन विभाग की चिंता बड़ाई,वनाग्नी से वनों को बचाने के लिए चौतरफा प्रयास की है जरूरत

हम आपको बता दे की राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद मैं 29 वे राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन शनिवार को किया गया था। जिसमें जिला स्तर पर 1500 से ज्यादा बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 16 बाल वैज्ञानिकों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। जिसमें विद्यालय के छात्र सुयश कलखुरिया द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।अपने चयन के उपरांत अब छात्र सुयश राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता हेतु गुजरात विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद में प्रतिभाग करेगा।

विद्यालय के छात्र की उपलब्धि पर डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थी को शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि इससे पूर्व भी विद्यालय के अनेक छात्रों का चयन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ। वर्तमान समय औद्योगिकरण व नवीन तकनीकी का है, इन तथ्यों पर विचार करते हुए विद्यालय में विज्ञान प्रयोगात्मक कार्य हेतु नवीन तकनीकी वह आधुनिक यंत्रों को उपलब्ध कराया गया है, जिससे विद्यार्थियों की विज्ञान के प्रति रोचकता बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों को और ऊंचा लेकर जाना है।
विद्यार्थी का मार्गदर्शन कर रही विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती प्रियंका जोशी को भी उन्होंने ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में संपन्न हुई एडिशनल डायरेक्टर जनरल उत्तराखंड डायरेक्टेड मेजर जनरल अतुल रावत की बैठक में अपनी यूनिट का एनसीसी अधिकारी फर्स्ट ऑफिसर नरेंद्र सिंह रौतेला ने किया प्रतिनिधित्व

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू भट्ट ने भी अध्यापिका और छात्र को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विज्ञान का छात्र के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है वर्तमान समय को देखते हुए वैज्ञानिक तकनीकी पर विद्यार्थी निरंतर शोध व अध्ययन कर रहे हैं। प्रत्येक छात्र को अपनी रोचकता के आधार पर अपने कार्य का सही समय पर सही चुनाव करना चाहिए जिससे उसे जीवन में आगे बढ़ने के लिए सहयोग मिलता है। डायनेस्टी निरंतर इस पथ पर अग्रसर है और निरंतर कार्यरत रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष पद पर राजशेखर जोशी हुए नियुक्त.पहली बार किसी राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेक्नोक्रेट की प्रतिभा को मुख्यमंत्री ने दिया सम्मान.

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, सुरेंद्र रावत मनीष ठाकुर, भरत बिष्ट, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती उषा चौसाली, श्रीमती सुनीता बोरा, श्रीमती गीता पाण्डेय व समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थी व उनके अभिभावकों को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles