

चंपावत(उत्तराखंड) – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चंपावत हाईवे पर बीते एक वर्ष से भी अधिक समय से आवागमन करने वालों के लिए खतरे का सबब बने स्वाला डेंजर जोन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी सहित एनएच के अधिकारियों से भूस्खलन एरिया के मेंटेनेंस कार्य के विषय में आवश्यक जानकारी ली।साथ ही डेंजर जोन सुधारीकरण कार्य को बेहतर तरीके पूर्ण कर 2026 से पहले बिना किसी बाधा के हाइवे पर आवागमन को सुचारू रखने के निर्देश दिए।
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर उपरांत अपनी विधानसभा चंपावत के दौरे पर पहुंचे, जिला मुख्यालय के कार्यक्रम निपटाने के उपरांत सीएम धामी सड़क मार्ग से चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वाला डेंजर जोन के निरीक्षण को पहुंचे।अपनी विधानसभा चम्पावत के स्वाला भूस्खलन क्षेत्र पर पहुंच सीएम धामी ने उसका जिलाधिकारी व एन एच अधिकारियों की उपस्थिति में स्थलीय निरीक्षण किया।
चम्पावत टू टनकपुर हाईवे में बीते एक वर्ष से भी अधिक समय से आवागमन करने वालो लोगो के लिए परेशानी का सबब बने स्वाला डेंजर जोन में पहाड़ी से लगातार गिर रहें भूस्खलन का सीएम धामी ने स्थलीय निरिक्षण किया।सीएम धामी चम्पावत में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीधे अपने काफिला के साथ स्वाला भू स्खलन क्षेत्र में आकर रुका… हाईवे पर पहाड़ से हो रहें भूस्खलन का स्थलीय निरिक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री बाय रोड स्वाला पहुंचे थे।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने इस दौरान मुख्यमंत्री को स्वाला भूस्खलन स्थल की प्रकृति, मलबे की मात्रा, जल प्रवाह की दिशा तथा वैकल्पिक मार्गों की उपलब्धता के बारे में विस्तृत रिपोर्ट दी।
सीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा की भूस्खलन रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट जारी किया गया है।
सीएम ने डीएम व एन एच अधिकारियों को 2026 तक केंद्र और राज्य सरकार की राष्ट्रीय राजमार्ग इकाई द्वारा भू स्खलन से निजात दिला यातायात को निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए।उसके बाद सीएम धामी का काफ़िला अमोड़ी को रवाना हो गया।इस दौरान सीएम धामी चम्पावत से खटीमा तक बाय रोड सफर कर जनता से मिले, सीएम धामी, धौन, स्वाला, अमोड़ी, चल्थी, सिंनयाडी, बस्तिया,आदि इलाको में स्थानीय लोगों से मिलकर जनता से संवाद किया साथ उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारीको निस्तारण के निर्देश दिए।।