लोहाघाट के स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्री-पीएचडी वर्क केंद्र का हुआ शुभारंभ,शोध कक्षा शुरू होने पर शोधार्थियों का किया गया स्वागत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- लोहाघाट के स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्री-पीएचडी वर्क केंद्र का शुभारंभ हो गया है। इसमें शोध कक्षा शुरू होने पर शोधार्थियों का स्वागत किया गया। प्री.पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाओं का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में शोध प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की ओर से लोहाघाट महाविद्यालय को शोध केंद्र बनाया गया है। इसमें कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में शोधार्थी अपने विषय में नवीन आयाम स्थापित कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

महाविद्यालय में यह लगातार तीसरा वर्ष है, जिसमें महाविद्यालय शोध केन्द्र में पचास से अधिक शोधार्थियों द्वारा प्रवेश लिया गया है। वर्तमान शैक्षिक सत्र में महाविद्यालय में शोध कक्षाओं के संचालन से शोधार्थियों को अपने शोध प्रबंधन लिखने में प्री पीएचडी कोर्स वर्क के द्वारा नये-नये दिशा निर्देश प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने कहा कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं यूजीसी की गाईड लाईन द्वारा प्री-पीएचडी कोर्स वर्क अनिवार्य रुप में शोधार्थियों द्वारा किया जाना है।

महाविद्यालय शोध प्रकोष्ठ समिति में विज्ञान संकाय के संयोजक डॉ. एसपी सिंह, सदस्य डॉ. अनीता खर्कवाल, वाणिज्य संकाय के संयोजक डॉ. रवि सनवाल, सदस्य डॉ. उमेश चंद्र आर्या, कला संकाय के संयोजक डॉ. अर्चना त्रिपाठी, सदस्य डॉ. महेश त्रिपाठी को बनाया गया है। इस मौके पर डॉ. अपराजिता, डॉ. रितु मित्तल, डॉ. लता कैड़ा, डॉ. सुमन पांडेय, डॉ. सीमा नेगी, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. वंदना चंद, डॉ. सोनाली कार्तिक, , सीमा, अनिल पुनेठा, उमेश पुनेठा, दीक्षित तिवारी, अंजु टम्टा, गणेश बिष्ट, रोहित जोशी, वेदिका पांडे, सचिन पांडे आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles