प्रतिभा: खटीमा के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान प्लस लर्निंग के पूर्व छात्र प्रत्यक्ष त्यागी को अमेरिका में मिला 1.25 करोड़ का पैकेज,संस्था के एमडी ने अपनी संस्था के पूर्व छात्र की बड़ी उपलब्धि पर किया भव्य सम्मान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा से निकले होनहार छात्र देश प्रदेश व विदेशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
सीमांत खटीमा की प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्था “प्लस लर्निंग” के होनहार पूर्व छात्र प्रत्यक्ष त्यागी को अमेरिका में 1.25 करोड़ का पैकेज मिला है।प्रत्यक्ष की इस उपलब्धि पर प्लस लार्निग संस्था में द्वारा अपने पूर्व छात्र की इस बड़ी उपलब्धि पर उसका संस्था में सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

गुरुवार को छात्र प्रत्यक्ष के संस्थान आने पर प्लस लर्निंग मे भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान के एमडी राजू जोशी ने छात्र प्रत्यक्ष का फूल मला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। एमडी राजू जोशी ने बताया कि प्रत्यक्ष ने वर्ष 2017 में प्लस लर्निंग ज्वाइन किया था। उसके पिता संजीव कुमार त्यागी खटीमा पॉलीप्लेक्स में नौकरी करते है। माता गृहणी हैं।

जिसका वर्ष 2019 में आईआईटी जोधपुर के लिये चयन हुआ था। अब उसका इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में अमेरिका की एक निजी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 1.25 करोड़ के पैकेज के साथ चयन हुआ है। जो संस्थान के लिये बहुत ही गौरव की बात है। प्रत्यक्ष ने सभी विधार्थियों के साथ अपना अनुभव साझा किया।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

इस अवसर पर प्रत्यक्ष ने प्लस लार्निंग के सभी छात्र छात्राओं को सभी को कड़ी मेहनत करने की सीख दी। उसने कहा की कुछ भी नामुमकिन नहीं है। अगर आपने अपने मन मे दृड निश्चय कर लिया है तो आपको सफल होने से कोई भी नही रोक सकता है। अन्त में संस्था के एमडी राजू जोशी ने छात्र प्रत्यक्ष के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवम शुभकामनाए दी। इस अवसर पर हरीश पाण्डेय,आशुतोष तिवारी, सौरभ भट्ट, प्रशांत मेहता और नवनीत जोशी आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles