टनकपुर: हरियाली व सुख-समृद्धि के प्रतीक उत्तराखण्ड के पौराणिक लोकपर्व हरेला के मौके पर लायंस क्लब टनकपुर द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- लायंस क्लब टनकपुर द्वारा हरियाली व सुख-समृद्धि के प्रतीक उत्तराखण्ड के पौराणिक लोकपर्व हरेला के मौके पर वृहद वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए इस अभियान में अलग-अलग प्रजातियों के 48 फलदार व छायादार वृक्ष रोपे गए।

लगभग 4 घंटे तक चले इस सेवा कार्य में क्लब के जोन चेयरपर्सन लायन जितेंद्र पारुथी भी मौजूद रहे। लायंस क्लब टनकपुर के सदस्यों ने वार्ड नंबर एक स्थित प्राथमिक विद्यालय ,रेलवे स्टेशन ,सुभाष चौक,पिथौरागढ़ चुंगी सहित कई स्थानों पर पौधे रोपे एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाने एवं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में कुमाऊं राफ्टिंग कयाकिंग एसोसिएशन का हुआ गठन,दिनेश गुरुरानी बने अध्यक्ष तो मनोहर सिंह ऐरी को महासचिव की मिली जिम्मेदारी

रेलवे अधीक्षक केडी कापड़ी एवं विद्यालय प्रबंधकों ने क्लब के इस सेवा कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा भी की। क्लब अध्यक्ष लायन वैभव अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि हरेला पर्व प्रकृति पूजन और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित है और हम सबको अपने प्रदेश के इस लोक पर्व हरेला की परंपरा को आगे बढ़ाने व प्रकृति को हरा-भरा बनाने का संकल्प लेना चाहिए क्योंकि शास्त्रों में भी वर्णित है कि एक वृक्ष 100 पुत्रों के समान होता है।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (KITM) के ऑडिटोरियम में एआई पत्रकारिता पर सेमिनार का हुआ आयोजन, मुख्य वक्ता रहे बनारस के वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत

इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन लायन जितेंद्र पारूथी, प्रोग्राम चेयरमैन लायन लायन क्रांति मोहन सक्सेना ,कोषाध्यक्ष लायन दीपक छतवाल, उपाध्यक्ष लायन अनुराग अग्रवाल, पीआरओ लायन गौरव अग्रवाल, लायन अंकित अग्रवाल, लायन अर्पित शर्मा, लायन दीपक जैन, लायन विनय अग्रवाल, लायन नरेश अग्रवाल आदि लायंस मेम्बर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (KITM) के ऑडिटोरियम में एआई पत्रकारिता पर सेमिनार का हुआ आयोजन, मुख्य वक्ता रहे बनारस के वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles