टनकपुर(चंपावत) – शुक्रवार को आदि कैलाश ओम पर्वत की यात्रा के लिए टनकपुर से दुसरा दल रवाना हुआ l पर्यटक आवास गृह में उनका जोरदार स्वागत किया गया l पर्यावरण विद दीपा देवी ने यात्रियों को तिलक लगाकर व टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया l इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की टीम लीडर के नेतृत्व में धरती माँ के नाम पर यात्रियों ने पौध रोपित किया गया l जिसके बाद यात्रियों को गाइड साजन टम्टा के साथ आदि कैलाश की यात्रा के लिए रवाना किया गया l सभी यात्री झारखंड के बताये जा रहे है l
इस अवसर पर पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया आदि कैलाश की यात्रा का आयोजन कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा किया जा रहा है l टनकपुर से होकर जाने वाली ये दूसरी यात्रा है l उन्होंने बताया कैलाश मानसरोवर यात्रा 1981 से कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित की जा रही है l कुमाऊं मंडल विकास निगम ही एक ऐसा संस्थान है जिसने सबसे पहले इस यात्रा की शुरुआत की, और 1994 से आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा भी कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा कराई जा रही है l पर्यावरण संरक्षण की टीम लीडर दीपा देवी व आदि कैलाश यात्री भी इस अवसर पर मीडिया से रूबरू हुए l
इस दौरान प्रबंधक मनोज कुमार, पर्यावरण विद दीपा देवी के अलावा भावना देवी, सरिता देवी, बद्री राम, महेश कुमार, संदीप आर्या, कैलाश, अवनीश कुमार, गिरीश चंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे l